Malaysia Open: सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, एचएस प्रणय का सफर दूसरे दौर में समाप्त

Malaysia Open: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल पहुंच गई है।

Google News Sports Digest Hindi

Malaysia Open: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी मलेशिया ओपन (Malaysia Open) सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल पहुंच गई है। दूसरी तरफ भारतीय एकल पुरुष खिलाड़ी एचएस प्रणय ने इस (Malaysia Open) टूर्नामेंट में काफी अच्छी शुरुआत की थी। तब उन्होंने इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जीत लिया था। वहीं उनको इसके (Malaysia Open) दूसरे दौर के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह से वह पुरुष एकल वर्ग से बाहर हो गए।

Malaysia Open मलेशियाई जोड़ी को सात्विक-चिराग ने दी मात :-

भारतीय स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विक-चिराग ने (Malaysia Open) अंतिम-16 के मुकाबले में मलेशियाई जोड़ी नूर मोहम्मद आजरिन और तान वी कियोंग को 21-15, 21-15 से हरा दिया है। वहीं दूसरी तरफ भारत के एकल पुरुष खिलाड़ी प्रणय को चीन के लि शि फेंग से हार का सामना करना पड़ा है।

satwik and chirag
image source via getty images

इसके चलते हुए अब उनका मलेशिया ओपन (Malaysia Open) में सफर भी समाप्त हो गया है। इससे पहले उन्होंने पहले दौरे में कनाडा के खिलाड़ी ब्रायन यांग को एक घंटे 29 तक चले मुकाबले में 21-12, 17-21, 21-15 से हरा दिया था। लेकिन अब वह दूसरे दौर में अपनी इस लय को बरकरार नहीं रख सके। इस दूसरे मुकाबले में प्रणय को एक घंटे 22 मिनट तक चले मैच में सातवें वरीय लि से 8-21, 21-15, 21-23 से हार मिली है।

सम्बंधित खबरें

त्रीसा-गायत्री की जोड़ी भी हार कर हुई बाहर :-

Malaysia Open: मलयेशिया ओपन में त्रीसा और गायत्री की जोड़ी को मिली कामयाबी, प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची
image source via getty images

भारत की त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी को (Malaysia Open) राउंड 16 मैच में चीन की जिया यि फान और झांग शु जियान से 21-15, 19-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी को 44 मिनट में चीन की चेंग जिंग और झांग चि की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 13-21, 20-22 से हार मिली।

टूर्नामेंट में मालविका का सफर भी हुआ समाप्त :-

Malvika Bansod
image source via getty images

इस टूर्नामेंट में भारत के मिश्रित युगल में ही सतीश करुणाकरन और आद्या वारियाथ की जोड़ी को मलेशिया के गोह सुन हुआत और लाई शेवोन जेमी से 10-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा है। जबकि (Malaysia Open) महिला एकल में मालविका बंसोड़ को भी चीन की तीसरी वरीय हान यू के हाथों 18-21, 11-21 से हार मिली है। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में अब भारतीय चुनौती सात्विक-चिराग की जोड़ी से ही रह गई है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More