Advertisement

4 टीमें जो वर्ल्ड कप इतिहास में नहीं जीत सकीं एक भी मैच

जानिए वो 4 टीमें कौन-कौन सी हैं।

Here is The List Of 4 Teams With Zero Wins in ODI World Cup History

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 1975 में हुई थी। पहले संस्करण में वेस्टइंडीज ने खिताबी जीत हासिल की थी। इसके बाद कई अलग-अलग टीमें चैम्पियन बनीं। हालाँकि, वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक कई अलग-अलग देशों ने हिस्सा लिया है, जिनमें से कुछ टीमें आईसीसी की फुल मेम्बर हैं, जबकि कुछ एसोसिएट मेम्बर भी हैं।

Advertisement

जहाँ एक ओर वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 6 बार खिताब जीता है और कई सारे मैच भी जीते हैं, तो वहीं दूसरी ओर 4 टीमें ऐसी भी हैं, जो खिताब तो दूर एक भी मैच नहीं जीत सकी हैं। हालाँकि, वो सभी टीमें आईसीसी की एसोसिएट मेम्बर हैं और कुछ बार ही वर्ल्ड कप में हिस्सा ले सकी हैं। इसके अलावा, एक टीम ऐसी भी है, जो अन्तर्राष्ट्रीय मैच भी नहीं खेलती है और ना ही अब उस नाम की कोई टीम है। यहाँ हम आपको उन 4 टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वनडे वर्ल्ड कप में एक मैच भी नहीं जीत सकी है।

4 टीमें जो वर्ल्ड कप इतिहास में नहीं जीत सकीं एक भी मैच | Teams With Zero Wins in ODI World Cup History

4. ईस्ट अफ्रीका

Teams With Zero Wins in ODI World Cup History
Teams With Zero Wins in ODI World Cup History

क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में ईस्ट अफ्रीका ने हिस्सा लिया था। यह टीम पूर्वी अफ्रीका के अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों को एक साथ लेकर बनाई गई थी। ईस्ट अफ्रीका को वर्ल्ड कप 1975 में 3 मैच खेलने का मौक़ा मिला था, लेकिन वह किसी भी मैच में जीत हासिल नहीं कर सके। हालाँकि, उसके बाद ईस्ट अफ्रीका की टीम कई अलग-अलग हिस्सों में टूट गई, जिसके चलते इस नाम की कोई भी टीम अन्तर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेलती है।

3. बरमूडा

सम्बंधित खबरें

Advertisement

Teams With Zero Wins in ODI World Cup History
Teams With Zero Wins in ODI World Cup History

बरमूडा ने साल 2007 में वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड के लिए क्वालीफाई किया था। वहाँ उन्होंने ग्रुप स्टेज में तीन मुकाबले खेले और तीनों ही मुकाबलों में उन्हें हार झेलनी पड़ी। बरमूडा ने उस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उन हारों के चलते उस टूर्नामेंट में उनका सफ़र समाप्त हो गया था और उसके बाद वह कभी किसी भी वर्ल्ड के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सके।

2. नामीबिया

Teams With Zero Wins in ODI World Cup History
Teams With Zero Wins in ODI World Cup History

नामीबिया भी उन दुर्भाग्यशाली टीमों में से एक है, जो वनडे वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं जीत सकी है। इस टीम ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या में आयोजित हुए वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था। उस टूर्नामेंट में उन्हें 6 मैच खेलने का भी मौक़ा मिला था। जहाँ एक ओर सह-मेजबान केन्या ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर सबको हैरान कर दिया था, तो वहीं दूसरी ओर अफ्रीकी देश नामीबिया को एक जीत तक नसीब नहीं हो सकी थी। 2003 के बाद से नामीबिया कभी वर्ल्ड के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सकी।

1. स्कॉटलैंड

Teams With Zero Wins in ODI World Cup History
Teams With Zero Wins in ODI World Cup History

आईसीसी की एसोसिएट मेम्बर टीम स्कॉटलैंड ने साल 1999, 2007 और 2015 के वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था, जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड कप खेलने का मौक़ा मिला। हालाँकि, वह इस मौके को भुनाने में बिलकुल भी कामयाब नहीं हो सकी और तीनों ही बार ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। स्कॉटलैंड ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में कुल 14 मुकाबले खेले हैं, लेकिन उन्हें एक भी मैच में जीत नहीं नसीब हुई है।

Advertisement

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More