5 Cricketers Hit 6 Fours in An Over: जानिए 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में जड़े हैं 6 चौके, एक भारतीय भी है लिस्ट में ?

5 Cricketers Hit 6 Fours in An Over: अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में केवल 5 बल्लेबाज ही एक ओवर में लगातार 6 छक्के मारने का कारनामा भी कर चुके है। इसके अलावा ही केवल 5 बल्लेबाज ऐसे भी है जिन्होंने एक ओवर में 6 चौके भी लगाए है।

5 Cricketers Hit 6 Fours in An Over: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल होता है। क्यूंकि एक ओवर में लगातार 6 छक्के मरना जितना मुश्किल होता है , उतना ही मुश्किल एक ओवर में लगातार 6 चौके (Hit 6 Fours in An Over)लगाना भी है। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बल्लेबाज है जो एक ओवर में लगातार 6 बाउंड्री भी लगा चुके है। इसमें चौके और छक्के दोनों ही शामिल होते है।

अभी तक केवल 5 बल्लेबाजों ने ही एक ओवर में 6 छक्के मारे हैं। इसके अलावा इतने ही बल्लेबाजों ने ही एक ओवर में 6 चौके मारने वाले बल्लेबाज भी है। इसमें हम आपको केवल टेस्ट मैच और वनडे मैचों का रिकॉर्ड बता रहे है। आज हम आपको इनके बारे में विस्तार से बताने वाले है।

5 Cricketers Hit 6 Fours in An Over संदीप पाटिल – टेस्ट :-

Sandeep Patil

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संदीप पाटिल भी इस लिस्ट में है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1982 में बॉब विल्स के ओवर में एक ओवर में लगातार 6 चौके मारे थे। इसी के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में लगातार 6 चौके (Hit 6 Fours in An Over)मारने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। इसके अलावा इसी ओवर में संदीप पाटिल एक बॉल डॉट भी खेल गए थे लेकिन वो नो बॉल की वजह से डाला गया था।

5 Cricketers Hit 6 Fours in An Over क्रिस गेल – टेस्ट :-

Chris Gayle

क्रिस गेल का नाम वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाजों में आता है। तभी तो क्रिस गेल एक ओवर की सभी 6 गेंद पर चौका मारने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने उस समय टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए यह कारनामा किया था। उन्होंने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलते हुए मैथ्यू होगार्ड के ओवर में साल 2004 में सभी 6 गेंद पर लगातार 6 चौके मारे थे।

5 Cricketers Hit 6 Fours in An Over रामनरेश सरवन – टेस्ट :-

Ramnaresh Sarwan

रामनरेश सरवन का नाम भी वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाजों में आता है। तभी तो वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रामनरेश सरवन भी एक ओवर में लगातार 6 चौके मार चुके हैं। उन्होंने यह कारनामा भारत के तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल के खिलाफ किया था। इस ओवर में भी संदीप पाटिल की तरह ही एक नो बॉल डाला गया था।

5 Cricketers Hit 6 Fours in An Over सनथ जयसूर्या – टेस्ट :-

Sanath Jayasuriya

सनथ जयसूर्या का नाम श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाजों में आता है। इसके अलावा वह श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाजों में आते है। तभी तो श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम भी एक ओवर में ही लगातार 6 चौके मारने का रिकॉर्ड दर्ज है। उस समय जयसूर्या ने केंडी में खेलते हुए टेस्ट मैच में यह कारनामा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन खिलाफ खेलते हुए लगातार 6 चौके मारकर किया था। उन्होंने यह कारनामा साल 2007 में किया था।

5 Cricketers Hit 6 Fours in An Over तिलकरत्ने दिलशान – वनडे :-

Tillakaratne Dilshan

तिलकरत्ने दिलशान का नाम भी श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाजों में लिया जाता है। उन्होंने यह कारनामा वनडे क्रिकेट में किया था। उस समय वनडे क्रिकेट में एक ओवर में लगातार 6 चौके लगाने का रिकॉर्ड भी इसी बल्लेबाज के नाम पर ही दर्ज है। उस समय उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रहे मिचेल जॉनसन के खिलाफ साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में यह कारनामा किया था। इसके अलावा भी श्रीलंका की टीम को इस मुकाबले में हार मिली थी।

ये भी पढ़ें: भारत की टॉप 10 बॉक्सिंग एकेडमी

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More