पूर्व तेज गेंदबाज बना पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम का अंतरिम कोच
जेसन गिलेस्पी को व्हाइट बॉल टीम के हेड कोच के पद से हटा दिया गया है।
![Aaqib Javed Pakistan's Cricket Team Interim White Ball Coach](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/11/Aaqib-Javed-Pakistan-Cricket-Team-Interim-White-Ball-Coach.webp)
ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 0-3 से करारी हार के बाद जेसन गिलेस्पी को व्हाइट बॉल टीम के हेड कोच के पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aaqib Javed) को अंतरिम आधार पर हेड कोच बनाया गया है।
बता दें कि, जावेद को हाल ही में राष्ट्रीय टीम का चीफ सलेक्टर बनाया गया था। सलेक्शन पैनल में आते ही उन्होंने कई कड़े फैसले लिए, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली गई सीरीज के दूसरे मैच में बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे स्टार खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने का फैसला शामिल था।
आकिब के कड़े फैसलों के चलते दूसरे टेस्ट मैच में कामरान गुलाम ने डेब्यू करते हुए पहली पारी में शतक जड़ा। इसके अलावा, साजिद खान और नोमान अली ने वापसी करते हुए पाकिस्तान को अगले दोनों मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई। साजिद और नोमान दोनों ने मिलकर दो टेस्ट मैचों में 39 विकेट चटकाए, जिसके चलते उनकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से शानदार जीत भी दर्ज की।
खबरों की मानें तो, जावेद ने पाकिस्तान का सलेक्टर रहते हुए रणनीतियां बनाने, पिच को स्पिन फ्रेंडली बनाने और प्लेइंग इलेवन चुनने में भी अपना पूरा हस्तक्षेप किया, जिसके चलते टीम को सफलता भी मिली। इसी को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें गैरी कर्स्टन के हटने पर गिलेस्पी द्वारा संभाले जा रहे हेड कोच के पद को अंतरिम आधार पर देने का फैसला किया।
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के अंत तक अंतरिम हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे आकिब जावेद
![Aaqib Javed](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/11/aaqib-javed-has-now-gone-from-being-a-psl-head-coach-to-pakistan-mens-selector-to-pakistan-white-ball-coach.webp)
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।