“रात-दिन इसके पीछे लगे रहे” – अभिषेक शर्मा के पिता ने युवराज सिंह पर किया बड़ा खुलासा
अभिषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा ने अपने बेटे की सफलता के पीछे युवराज सिंह की भूमिका पर बड़ा खुलासा किया है।

हाल ही में Abhishek Sharma के पिता Raj Kumar Sharma ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे की सफलता के पीछे Yuvraj Singh की भूमिका पर बड़ा खुलासा किया है। 6 जुलाई 2024 को हरारे (जिम्बाब्वे) में T20I डेब्यू करने वाले 24 वर्षीय अभिषेक अब भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा बन चुके हैं।
अभिषेक शर्मा ने 2 फरवरी 2025 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20 मैच में 54 गेंदों पर सात चौकों और 13 छक्कों की मदद से 135 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने भारत के लिए T20I क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी और सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
अभिषेक शर्मा के पिता राज कुमार शर्मा ने बताया क्या है युवराज सिंह की भूमिका

अभिषेक शर्मा के पिता राज कुमार शर्मा का मानना है कि उनके बेटे के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह का बहुत बड़ा योगदान है।
राज कुमार शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “युवराज सिंह ने अभिषेक को समझाया कि एक-एक रन लेना भी उतना ही जरूरी है जितना छक्के-चौके मारना, लेकिन अभिषेक का कहना था, ‘पाजी, जब मुझे गेंद दिखती है, तो लगता है कि इसे छक्का या चौका मार सकता हूं, तो क्यों दौड़ूं?’ लेकिन युवराज अड़े रहे कि अगर उसे तीनों फॉर्मेट में खेलना है, तो उसे स्ट्राइक रोटेट करना सीखना होगा और परिस्थितियों के हिसाब से खेलना होगा।”
अभिषेक के पिता के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान युवराज ने अभिषेक को एक खास ट्रेनिंग रूटीन दिया, जिसे वह आज भी पूरी ईमानदारी से फॉलो करते हैं।
अभिषेक के पिता ने कहा, “युवराज ने उसे चलना तक सिखाया है। रात-दिन उसके पीछे लगे रहे। उन्होंने हमेशा उसकी ट्रेनिंग का ध्यान रखा। वे उसे मोहाली, चंडीगढ़, गुरुग्राम या मुंबई बुलाते रहे, जहां भी वे थे। उन्होंने उसे भरोसा दिलाया कि वह भारत के लिए मैच जिताने वाला खिलाड़ी बन सकता है। युवराज ने उसे सुबह 4 बजे उठने, मेडिटेशन, योग, स्विमिंग, जिम और फिर बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग का रूटीन दिया। पिछले चार-पांच सालों से वह इसी रूटीन का पालन कर रहा है।”
घरेलू टूर्नामेंट्स में ट्रेनिंग में सीखे हुए शॉट्स को आजमाते हैं अभिषेक शर्मा

राज कुमार ने खुलासा किया कि, अभिषेक शर्मा अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से समय पाने के बाद घरेलू टूर्नामेंट खेलते हैं, जहां वे अपनी ट्रेनिंग में सीखे हुए शॉट्स को आजमाते हैं।
“इन टूर्नामेंट्स में वह अपनी ट्रेनिंग के दौरान सीखी गई चीजों को आजमाता है। वह अपने खेल के वीडियो युवराज को भेजता है, जो उन्हें देखकर फीडबैक देते हैं। हर रात वे दोनों एक घंटे तक बात करते हैं।”
“मैं युवराज के बारे में और क्या कहूं? उन्होंने न सिर्फ उसे क्रिकेट सिखाया, बल्कि एक बेहतर इंसान बनने में भी मदद की। उन्होंने उसकी कम्युनिकेशन स्किल्स सुधारीं, ड्राइविंग सिखाई और उसे गोल्फ खेलने के लिए भी ले जाते हैं।”
युवराज सिंह ने दी थी ब्रायन लारा से सीखने की सलाह

अभिषेक जब IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेल रहे थे, तब युवराज सिंह ने उन्हें वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा से सीखने की सलाह दी, जो 2023 में SRH के हेड कोच थे।
राज कुमार ने कहा, “युवराज ने उससे कहा था कि लारा जो भी कहें, उसे नोट कर लो। जब लारा ने उसकी छक्के मारने की आदत देखी, तो उसे गोल्फ कोर्स पर ले गए और कहा, ‘यह खेल तुम्हारी बैट स्विंग सुधारने में मदद करेगा।’ इसके बाद वह चंडीगढ़ में भी युवराज के साथ गोल्फ खेलता रहा। इससे उसकी बैटिंग में सुधार हुआ। लारा ने उससे कहा था, ‘अभिषेक, तुम दुनिया पर राज करोगे। लोग तुम्हें देखने आएंगे। तुम्हारे खेल की वजह से स्टेडियम भरेंगे।'”
अभिषेक शर्मा को शिखर धवन से भी मिला था सीखने का मौका
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के शुरू होने से पहले, अभिषेक ने 19 जनवरी को कोलकाता में सीरीज शुरू होने से पहले शिखर धवन के साथ भी ट्रेनिंग की थी।
उन्होंने बताया, “युवराज ने उसे गुरुग्राम बुलाया और वहां शिखर धवन के साथ ट्रेनिंग कराई। धवन ने उसे कवर ड्राइव और स्क्वायर ड्राइव को ग्राउंडेड (नीचे रखकर) खेलने की बारीकियां सिखाईं और सिंगल्स लेने की अहमियत समझाई। यह ट्रेनिंग पूरे एक हफ्ते चली।”
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।