Abhishek Sharma Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। आईपीएल 2024 से उनकी फॉर्म बेहतरीन रही है, जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में भी खेलने का मौका मिला। अभिषेक शर्मा ने कम उम्र में ही क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बना ली है। आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण उनकी नेट वर्थ तेजी से बढ़ रही है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ, सैलरी, कार कलेक्शन और अन्य जानकारियां।
कौन हैं अभिषेक शर्मा? – Abhishek Sharma Net Worth

भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का जन्म 4 सितंबर 2000 को अमृतसर पंजाब मे हुआ था। उनके पिता का नाम राजकुमार शर्मा है और उनकी माता का नाम मंजु शर्मा है। इसके अलावा उनकी दो बहने भी हैं जिसमे से एक का नाम कोमल और दूसरी बहन का नाम सानिया शर्मा है।
अभिषेक शर्मा के टी20 करियर पर एक नजर
अभिषेक शर्मा ने मध्य क्रम में शुरुआत की, लेकिन घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उन्होंने टॉप ऑर्डर में आसानी से अपनी जगह पक्की कर ली। वह बाएं हाथ के एक उपयोगी स्पिनर भी हैं जो अपने बैकस्पिनिंग लेगकटर से बल्लेबाजों को चकमा देते हुए नजर आते है।
अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए अब तक कुल 17 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 193 की शानदार स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। बता दें कि, अब तक वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए दो शतक लगा चुके हैं। आईपीएल की बात करें तो वहां भी उनका स्ट्राइक रेट कमाल का रहा है और वह आईपीएल में 155 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1376 रन बना चुके हैं।
अंडर-19 एशिया कप में कप्तानी करते हुए जीत चुके हैं खिताब
सबसे पहले 2015-16 में विजय मर्चेंट घरेलू अंडर-16 टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा टॉप रन-स्कोरर रहे थे (जहां उन्होंने सात मैचों में 1200 रन बनाए थे) और अगले सीजन में वह भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता था। इसके अलावा वह 2018 में भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने इस मुकाबले में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन अहम पारी खेलने के साथ 11 रन देकर 2 विकेट भी अपने नाम किए थे।
इसके बाद दिल्ली डेयरवेल्स ने उन्हें साल 2018 आईपीएल ऑक्शन में खरीदा। अपने पहले आईपीएल मैच में उन्होंने 19 गेंदों में 46 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद कुछ सीजन तक उनका फ़ॉर्म कुछ खास नहीं रहा था। साल 2022 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 426 रन बनाए थे।
अभिषेक शर्मा की नेटवर्थ – Abhishek Sharma Net Worth
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 में अभिषेक शर्मा की कुल संपत्ति (Abhishek Sharma Net Worth) लगभग 10 से 20 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है। उनकी आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट से मिलने वाली सैलरी, आईपीएल अनुबंध, ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापन डील्स हैं।
आईपीएल से होने वाली कमाई

अभिषेक शर्मा की आईपीएल यात्रा 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स से शुरू हुई थी। बाद में उन्हे सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। तब से वह लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे हैं। बता दें कि, अब तक अभिषेक शर्मा की आईपीएल से कुल कमाई लगभग ₹36 करोड़ हो चुकी है। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अभिषेक शर्मा को एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए ₹3 लाख की मैच फीस मिलती है।
- 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें ₹55 लाख में खरीदा था।
- 2019-2021: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें ₹55 लाख में रिटेन किया।
- 2022: SRH ने उन्हें ₹6.50 करोड़ में रिटेन किया।
- 2025: SRH ने उन्हें ₹14 करोड़ में रिटेन किया।
कार कलेक्शन और ब्रांड एंडोर्समेंट

अभिषेक शर्मा कई ब्रांड्स के विज्ञापन से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। खासतौर पर क्रिकेट से जुड़ी कंपनियों और आईपीएल में स्पॉन्सर ब्रांड्स के प्रमोशन से उनकी आय बढ़ी है। अभिषेक शर्मा के पास BMW 320d जैसी लग्जरी कार है। आने वाले समय में उनके कार कलेक्शन में और गाड़ियां जुड़ सकती हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।