IPL 2025 शुरू होने से पहले BCCI ने कुछ नए नियम लागू कर दिए हैं, जिससे खेल के दौरान अनुशासन और निष्पक्षता बनी रहे। इस बार खास तौर पर चौथे अंपायर (Fourth Umpire) की भूमिका को और ज्यादा अहम बना दिया गया है। अब चौथे अंपायर को कई अतिरिक्त जिम्मेदारियाँ दी गई हैं, जिनमें बेतरतीब बैट चेकिंग और फील्डिंग टाइमिंग पर नजर रखना शामिल है।
अब चौथा अंपायर नहीं होगा टीमों के लिए ‘सॉफ्ट टारगेट’

IPL 2025 के कैप्टन मीटिंग के दौरान BCCI ने साफ कर दिया कि अब चौथे अंपायर को कोई भी खिलाड़ी या टीम स्टाफ फैसलों को लेकर अप्रोच नहीं कर सकता। यह अंपायर केवल अपने असाइन किए गए कार्यों पर ही ध्यान देगा।
BCCI ने यह भी ऐलान किया कि चौथे अंपायर को अब किसी भी समय खिलाड़ियों के बैट का साइज चेक करने का अधिकार दिया गया है, चाहे वो नेट्स में अभ्यास कर रहे हों या मैच के दौरान मैदान में मौजूद हों। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी खिलाड़ी नियमों के तहत सही साइज के बैट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
फील्डिंग टाइमिंग पर कसी जाएगी नकेल
BCCI ने यह भी अनाउंस किया है कि अब फील्डिंग टीमों को तय समय के अंदर 20 ओवर पूरे करने ही होंगे। यह नियम ICC के नियम से अलग होगा, जिसमें सिर्फ 19वें ओवर की समाप्ति तक का समय देखा जाता है। IPL में अब टीमों को पूरे 20 ओवर फिक्स टाइमलिमिट में खत्म करने होंगे, वरना पेनल्टी झेलनी पड़ सकती है।
इसके अलावा, बोलर्स पर नजर बनाए रखने की जिम्मेदारी भी अब चौथे अंपायर के पास होगी। खासकर जब कोई गेंदबाज अपना स्पेल पूरा करने के बाद मैदान से बाहर जाता है, तो अब यह अंपायर उस पर नजर रखेगा ताकि कोई टीम गलत तरीके से इस नियम का फायदा न उठा सके।
कंसकशन सब्स्टीट्यूट का नया नियम
IPL 2025 में कंसकशन रिप्लेसमेंट के लिए भी नया नियम लागू किया गया है। अब टीमें केवल उन्हीं खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकती हैं, जो पहले से नामित (nominated substitutes) लिस्ट में मौजूद हैं। यानी अब ‘situational substitutes’ की गुंजाइश नहीं रहेगी।
IPL 2025 का रोमांचक आगाज

IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च को धमाकेदार मुकाबले से हुई, जहां RCB ने KKR को 7 विकेट से हराया। KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 174/8 का स्कोर बनाया, जिसमें अजिंक्य रहाणे की शानदार पारी देखने को मिली। जवाब में फिल सॉल्ट और विराट कोहली की तूफानी पारियों की बदौलत RCB ने लक्ष्य को महज 16.2 ओवरों में हासिल कर लिया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।