Rohit Sharma In IPL 2025:- आज 22 मार्च से आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत होने वाली है। वहीं इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच से करने वाली है।
एक बार फिर से भारत के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा MI की जर्सी में दिखाई देने वाले हैं। इसके चलते हुए अब वह फिर से इस टीम को अपनी बल्लेबाजी से सफलता दिलाने का पूरा प्रयास करने वाले हैं। आईपीएल के इस आगामी सीजन में रोहित कुछ रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। चलिए उन पर हम सभी एक नजर डाल लेते हैं।
IPL में दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बनने के करीब हैं रोहित :-
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज IPL में 6,000 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ 4 खिलाड़ियों में से एक हैं। अभी तक उन्होंने अपने पूरे आईपीएल करियर में 257 मैचों में खेलते हुए 29.72 की बल्लेबाजी औसत के साथ 6,628 रन बनाए हैं।

इस मामले में भारतीय दिग्गज विराट कोहली (8,004) और शिखर धवन (6,769) रन ही अभी रोहित से आगे हैं। इसके बाद रोहित तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। आईपीएल के इस आगामी संस्करण में उनके पास अब धवन को पीछे छोड़ने का पूरा मौका है। क्यूंकि धवन इस समय आईपीएल से सन्यास ले चुके हैं।
IPL में 300 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं रोहित :-
भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट के कप्तान रोहित शर्मा ने अभी हाल ही में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। तभी तो अब उनसे आईपीएल में उम्मीद है कि वे इस टूर्नामेंट में भी MI को इसी तरह की शुरुआत देंगे।

आईपीएल 2025 के सीजन में इस बार अगर वह अपनी इसी फॉर्म को जारी रखते हैं तो ऐसा करके वह आईपीएल में 300 छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। उनसे पहले कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल ने ही इस उपलब्धि को हासिल किया है। इस समय रोहित के नाम आईपीएल में 280 छक्के हैं। जबकि कैरेबियाई दिग्गज के नाम आईपीएल में 357 छक्के हैं।
12,000 टी-20 रन पूरे कर सकते हैं रोहित :-
मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरा करने के मामले में इस समय काफी करीब हैं। इस मौजूदा समय में उन्होंने अभी तक 448 टी-20 मैचों में खेलते हुए 30.88 की बल्लेबाजी औसत के साथ 11,830 रन बनाए हैं।

इस दौरान खेलते हुए हमें उनके बल्ले से 8 शतक और 78 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। वहीं अगर भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो उसने आगे इस फॉर्मेट में केवल विराट कोहली ने 12,886 रन बनाए हैं। इसके साथ-साथ ही रोहित टी-20 क्रिकेट में अपने 450 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल हो जाएंगे।
इन रिकॉर्ड्स पर भी होगी रोहित की नजर :-
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अभी तक आईपीएल में खेलते हुए 109 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं। इस आईपीएल लीग में वह इस समय 50+ स्कोर के मामले में फिलहाल चौथे स्थान पर आते हैं।

इस मामले में उनसे आगे केवल डेविड वार्नर (66), कोहली (63) और धवन (53) का नंबर ही आता है। इस आईपीएल सीजन में वह अभी इस मामले में शिखर धवन को छोड़ सकते हैं। उन्होंने अभी तक कुल 6 आईपीएल (MI से 5 और डेक्कन चार्जर्स से 1) खिताब जीते हैं। इस बार वह अगर 7 खिताब जीत लेते हैं तो ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।