Ravindra Jadeja In IPL 2025:- आज 22 मार्च से आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत होने वाली है। वहीं इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच से करने वाली है।

इस टीम के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एक बार फिर अपनी टीम चेन्नई के लिए अपनी उपयोगिता साबित करने वाले हैं। इस दिग्गज ऑलराउंडर ने भी इस लीग में अपनी ज्यादातर क्रिकेट इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेला है। इस बीच आइए आज हम उन रिकार्ड्स के बारे में जान लेते हैं जिनको जडेजा इस बार बना सकते हैं।
IPL में पूरे कर सकते हैं अपने 3,000 रन :-
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा समय में सबसे अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 184 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 27.40 की बैटिंग औसत और 129.78 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 2,959 रन बनाए हैं।

इस बीच हमें उनके बल्ले से नाबाद रहते हुए 62 रनों की सर्वोच्च पारी भी देखने को मिली हैं। वहीं इस दौरान खेलते हुए उन्होंने अभी तक आईपीएल में 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा इस बीच वह 8 पारियों में बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं। इस बार वह आईपीएल में खेलते हुए अपने 3,000 रन भी पूरे कर सकते हैं।
3,000 रन के साथ-साथ 150 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे जडेजा :-
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस समय आईपीएल के इतिहास में 3,000 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 150+ विकेट लेने वाले दुनिया के पहले ऑलराउंडर बनने की कगार पर हैं।

अभी तक इस अनुभवी खिलाड़ी जडेजा ने अपनी गेंदबाजी करते हुए 211 पारियों में 30.40 की गेंदबाजी औसत और 7.62 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 160 विकेट चटकाए हैं। वहीं इस बार उनके पास आईपीएल में लसिथ मलिंगा को भी पीछे छोड़ने का मौका रहने वाला है। हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मलिंगा ने 122 पारियों में 170 विकेट लिए थे।
CSK के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं जडेजा :-
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम की तरफ से खेलते हुए अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अभी तक 159 पारियों में 28.02 की गेंदबाजी औसत और 7.56 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 133 विकेट लिए हैं।

इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। अभी वह इस टीम की तरफ से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे इस मामले में कैरेबियाई दिग्गज ड्वेन ब्रावो हैं। उन्होंने इस टीम के लिए 113 पारियों में 22.47 की औसत से 140 विकेट लिए थे। अब जडेजा के पास उनको पीछे छोड़ने का मौका भी है।
CSK के लिए अपने 2,000 रन पूरे करेंगे जडेजा :-
भारत के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अभी तक चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के लिए खेलते हुए 125 पारियों में 27.9 की बल्लेबाजी औसत और 136.18 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,897 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी आए हैं।

अब यदि वह इस टीम की तरफ से खेलते हुए केवल 103 रन और बना लेते हैं तो तब वह अपने 2,000 रन भी पूरे कर लेंगे। तब वह CSK की ओर से इस आंकड़ें को छूने वाले सिर्फ 5वें बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में उनसे पहले बल्लेबाज सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ आता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।