Asian Legends League 2025: एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 10 मार्च से राजस्थान के मिराज इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह टूर्नामेंट शुरू होगा, जहां एशिया के दिग्गज क्रिकेटर्स अपना जलवा दिखाने उतरेंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
इंडियन रॉयल्स, अफगानिस्तान पठान्स, श्रीलंकन लायंस, बांग्लादेश टाइगर्स और एशियन स्टार। 9 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 15 धमाकेदार मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें लीग स्टेज, प्लेऑफ और 18 मार्च को फाइनल शामिल है। अब सवाल ये है कि अगर आप इस क्रिकेट महाकुंभ को लाइव स्टेडियम में देखना चाहते हैं, तो टिकट कहां और कैसे खरीद सकते हैं? आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।
कहां से खरीदें टिकट?

अगर आप स्टेडियम में बैठकर अपने फेवरेट क्रिकेटर्स को खेलते हुए देखना चाहते हैं तो टिकट खरीदने का सिर्फ एक ही तरीका है। टिकट केवल लीग की ऑफिशियल वेबसाइट www.allt20.asia पर ही मिलेंगे। वहीं से आप सीट्स चेक कर सकते हैं और अपने बजट के हिसाब से बुकिंग कर सकते हैं।
टिकट कैसे बुक करें?
अगर आप एशियन लीजेंड्स लीग का कोई भी मैच स्टेडियम में जाकर देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें:
सबसे पहले www.allt20.asia वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद Get Tickets पर क्लिक करें और जिस मैच के लिए आप टिकट खरीदना चाहते हैं उसे चुनें। अपनी पसंदीदा सीट और कैटेगरी सेलेक्ट करें। बता दें कि, टिकट के साथ एक छोटा सा सर्विस चार्ज भी जोड़ा जाएगा। फिर चेकआउट पर जाएं, अपनी डिटेल भरें और पेमेंट करें। पेमेंट कन्फर्म होते ही आपकी टिकट ई-मेल पर भेज दी जाएगी। बस इसे स्टेडियम में दिखाकर एंट्री लें और मैच का लुत्फ उठाएं।
टिकट की कीमतें क्या हैं?
अब बात आती है सबसे जरूरी सवाल कि ये टिकट कितने रुपए में मिलेगी तो बता दें कि इन टिकटों के दाम 49 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक हैं, ताकि हर बजट के फैंस इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकें। अगर आप कम बजट में स्टेडियम का मजा लेना चाहते हैं तो ओरेंज कैटेगरी (East B – E1) के टिकट 49, 99 और 299 रुपए में उपलब्ध हैं।
वहीं, ओरेंज (EAST A (E1) सेक्शन के टिकट 99, 199 और 299 रुपए में मिल रहे हैं। इसके अलावा अगर आप थोड़ा अच्छी सीट्स और बेहतर व्यू चाहते हैं तो येलो कैटेगरी East A – E1 और East B – E1 के टिकट 299, 699 और 999 रुपए में मिलेंगे। ओरेंज – NORTH EAST UPPER (N1) और NORTH WEST UPPER (N3) के टिकट 499 रुपए में मिलेंगे।
VIP और VVIP टिकट्स कितने रुपए में मिलेंगे
अगर आप एकदम लग्जरी स्टाइल में मैच देखना चाहते हैं, तो VIP SILVER – NBC (N2) के टिकट 2,500 रुपए में मिलेंगे। वहीं, VVIP BOX Golden (N2) के टिकट की कीमत 10,000 रुपए में मिलेंगे, जहां आपको प्रीमियम एक्सपीरियंस और खास सुविधाएं दी जाएँगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।