BAN VS PAK: बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम के बीच बीते 22 जुलाई को दूसरा टी20 मैच खेला गया था। इस दोनों टीमों के बीच यह मैच मीरपुर में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान की टीम को एकबार फिर से हार का सामना करना पड़ा। इस लो स्कोरिंग मैच में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान की टीम को केवल 8 रनों से हराया है।
वहीं इस दूसरे टी20 मैच में जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने अब तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इसके बाद अब सीरीज का आखिरी मैच केवल औपचारिकता भर रह गया है। इसके अलावा इन दोनों टीमों के बीच यह मैच नाटकीयता से भरपूर रहा था।
दूसरा टी20 मैच भी हारा पाकिस्तान :-
इस दूसरे मैच के स्कोरकार्ड पर अगर नजर डालें तो मैच का टॉस पाकिस्तान की टीम ने जीता था। तब टॉस को जीतकर पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जबकि बांग्लादेश की टीम को उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इसके बाद पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने अपने 4 विकेट केवल 28 रन के अंदर ही गंवा दिए थे।

इसके बाद मिडिल ऑर्डर में जाकेर अली ने 48 गेंदों पर 55 व महेंदी हसन ने 25 गेंदों पर 33 रन बनाकर अपनी टीम को मुश्किल से निकाला। इसके बाद मेजबान बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 133 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद इन 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी काफी खराब रही। क्यूंकि बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर बुरी तरह धराशायी हो गया।

इसके चलते हुए पाकिस्तान की टीम ने अपने 7 विकेट केवल 47 रनों पर ही गंवा दिए। इसके बाद पाकिस्तान की टीम काफी संघर्ष करने को मजबूर हो गई। इसके बाद उनके निचले क्रम में ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने 32 बॉल पर 51 रन बनाए। लेकिन अंत में उनकी यह शानदार पारी भी पाकिस्तान की टीम को मैच में जीत नहीं दिला पाई। इसके चलते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 19.2 ओवर में केवल 125 रनों पर ही ढेर हो गई।
तीन टी20 मैचों की सीरीज हरा पाकिस्तान :-

इसके बाद बांग्लादेश की टीम के खिलाफ दूसरा टी20 मैच हारने के साथ ही पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की श्रृंखला को गंवा बैठा। इसके चलते हुए बांग्लादेशी टीम अब तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। वहीं इस हार के बाद अब पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना हो रही है। लेकिन अब उनके पास आखिरी टी20 मुकाबला जीतकर सम्मान बचाने का मौका रहेगा। इसके बाद ये दोनों टीमें सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जुलाई को ईसिस मैदान पर खेलने वाली हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।