इंग्लैंड टीम से आई बुरी खबर, ये स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेगा टी-20 विश्वकप
इस साल टी-20 विश्वकप वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है। गौरतलब है कि आईसीसी भी इसके लिए पूरा शेड्यूल जारी कर चुकी है।
इस वक्त भारत में दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का आयोजन हो रहा है। इसके तुरंत बाद टी-20 विश्वकप का भी आयोजन होने वाला है। दुनियाभर की 20 टीमें क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए तैयारियां कर रही हैं। इस साल टी-20 विश्वकप वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है। गौरतलब है कि आईसीसी भी इसके लिए पूरा शेड्यूल जारी कर चुकी है। इन सबके बीच इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। इसके पीछे का कारण उनकी टीम के एक स्टार हरफनमौला खिलाड़ी का टी-20 विश्वकप में ना खेलना है।
बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे टी-20 विश्वकप
इग्लैंड के स्टार क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने टी-20 विश्वकप में अपने देश के लिए ना खेलने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी। स्टोक्स ने बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले चयन के लिए विचार नहीं करना चाहते हैं, जो जून में होगा। दरअसल, बेन स्टोक्स का ध्यान अब पूरी तरह से गेंदबाजी करने के लिए फिट होने पर है। बता दें कि बेन स्टोक्स ने हाल में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी की थी। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी भी की थी।
मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं- बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने बयान जारी करके कहा है कि मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में एक ऑलराउंडर के रूप में पूरी भूमिका निभाने के लिए अपनी गेंदबाजी फिटनेस को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मेरे लिए आईपीएल और विश्वकप से बाहर निकलना उम्मीद से एक बलिदान होगा जो मुझे निकट भविष्य में ऑलराउंडर खिलाड़ी बनने में मदद करेगा। जो कि मैं बनना चाहता हूं।
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने लगाई हार की हैट्रिक, क्या हार्दिक पांड्या की कप्तानी खतरे में है?
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।