IND vs ENG: इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज में फिलहाल भारत की टीम 1-2 से पीछे चल रही है। इसके बाद अब अंतिम टेस्ट मैच में भारत के पास सीरीज को बराबर करने का मौका है। तभी तो अब ऐसे में भारत अपनी बेस्ट टीम के साथ उतरने वाला है। इसी के चलते हुए अब ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के तुरंत बाद ही बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड में एक बड़ा बदलाव किया है। क्यूंकि इस समय ऋषभ पंत रूल्ड आउट हो गए हैं। उनकी जगह लेने के लिए टीम में चेन्नई के खिलाड़ी की एंट्री हुई है।
ऋषभ पंत हुए सीरीज से बाहर :-
भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच खेले गए मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन ही बल्लेबाजी करते समय ऋषभ पंत के पैर में चोट लग गई थी। तब इस चोट के चलते पंत पहली पारी में रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाने के बाद टूटे पैर से दोबारा बैटिंग के लिए उतरे थे।

उस समय मालूम पड़ा था कि पंत के दाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ है। जिसके चलते हुए पूरे मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। इसके चलते हुए अब मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने जानकारी दी है कि पंत फ्रैक्चर के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं।
एन जगदीशन को मिला मौका :-
भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के रूल्ड आउट होने के बाद बीसीसीआई ने बड़े बदलाब का ऐलान किया है। इसके बाद अब ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया में 29 वर्षीय एन जगदीशन की एंट्री हुई हो गई है। क्यूंकि चेन्नई का यह बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वहीं अब वह पंत की जगह ओवल में दस्तानों की जिम्मेदारी संभालता हुआ भी दिखाई दे सकता है।

इस बीच हम यहां पर आपको बता देना चाहते हैं कि पंत की गैरमौजूदगी में मेनचेस्टर टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी। इसके बावजूद भी भारतीय टीम को पंत जैसा ही विस्फोटक बल्लेबाज चाहिए था। जो अपने दस्तानों के साथ-साथ तूफानी बल्लेबाजी भी कर सकता हो। तो इसी के लिए उन्होंने अब जगदीशन को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया है।
पांचवें टेस्ट के लिए भारत की टीम :-
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन (विकेटकीपर).
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।