Buchi Babu Tournament: टीम इंडिया का “सुनील नारायन” जिसने बुची बाबू टूर्नामेंट में किया हैरान   

Buchi Babu Tournament: इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं, एक ऐसे खिलाड़ी की, जिसका गेंदबाजी एक्शन बिल्कुल सुनील नारायन जैसा है। 

Buchi Babu Tournament: Team India’s “Sunil Narayan” Who Surprised Buchi Babu In The Tournament

बुची बाबू टूर्नामेंट में एक ऐसे खिलाड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, जिसका गेंदबाजी एक्शन बिल्कुल वेस्टइंडीज के धाकड़ स्पिन गेंदबाज सुनील नारायन के जैसा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

Buchi Babu Tournament: भारतीय टीम के नए कोच बनने के बाद गौतम गंभीर अपने नए-नए हथकंडे अपनाते हुए दिख रहे हैं। गंभीर की राज में क्रिकेट फैंस ने सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह जैसे धुरंधर बल्लेबाजों को भी गेंदबाजी करते हुए देखा। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे खिलाड़ी की, जिसका गेंदबाजी एक्शन बिल्कुल सुनील नारायन जैसा है। 

Buchi Babu Tournament: Team India's "Sunil Narayan" Who Surprised Buchi Babu In The Tournament
Buchi Babu Tournament: Team India’s “Sunil Narayan” Who Surprised Buchi Babu In The Tournament

एक तरफ भारतीय टीम जहां इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर चल रही है तो वहीं भारत में बुची बाबू टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी अपना दमखम दिख रहे हैं। इस  टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करके कुछ खिलाड़ी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले सेलेक्टर और कोच गंभीर का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।

 पहले ईशान किशन ने शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया में वापसी के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी तो वहीं अब, श्रेयस अय्यर ने अपनी गेंदबाजी से गौतम गंभीर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। केकेआर में उनकी टीम के सदस्य सुनील नरेन की तरह अय्यर का गेंदबाजी एक्शन देखने को मिला है।  

भारत का नया सुनील नरेन 

Buchi Babu Tournament: Team India's "Sunil Narayan" Who Surprised Buchi Babu In The Tournament
Buchi Babu Tournament: Team India’s “Sunil Narayan” Who Surprised Buchi Babu In The Tournament

बुची बाबू टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर मुंबई टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस दौरान टूर्नामेंट में मुंबई और टीएनसीए 11 के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में अय्यर को मुंबई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए देखा गया।

अय्यर का गेंदबाजी एक्शन एकदम सुनील नारायन के गेंदबाजी एक्शन से मिलता जुलता नजर आया जिसे देखकर क्रिकेट फैंस हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर अय्यर का यह गेंदबाजी एक्शन काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

अय्यर ने खींचा गंभीर का ध्यान

Buchi Babu Tournament: Team India's "Sunil Narayan" Who Surprised Buchi Babu In The Tournament
Buchi Babu Tournament: Team India’s “Sunil Narayan” Who Surprised Buchi Babu In The Tournament

रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर का मानना है कि भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को थोड़ी बहुत गेंदबाजी करनी चाहिए, जिससे मैच के बीच में टीम को मदद मिल सके। जब से गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए कोच बने हैं। हमने सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को मैच के बीच में गेंदबाजी करते हुए देखा है। वहीं अब श्रेयस अय्यर भी गेंदबाजी करते हुए दिखे हैं। उन्होंने अपने इस ओवर में गेंदबाजी के दौरान मात्र 7 रन ही खर्च किए।

Buchi Babu Tournament: Team India's "Sunil Narayan" Who Surprised Buchi Babu In The Tournament
Buchi Babu Tournament: Team India’s “Sunil Narayan” Who Surprised Buchi Babu In The Tournament

बता दें कि, बल्लेबाजी में इन दिनों अय्यर का फॉर्म ख़राब चल रहा है इससे पहले अय्यर को श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में खेलते हुए देखा गया था। इस सीरीज में भी अय्यर ने काफी निराश किया था, अब अगर अय्यर को बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह बनानी है तो उनको घरेलु क्रिकेट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 

यह भी पढ़ें:- Delhi Premier League: दिल मांगे मोर….. प्रियांश आर्य ने जड़ा तूफानी अंदाज में शतक, रन के मामले में भी सबसे आगे

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More