Champions Trophy 2025, Afg vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों ही टीमों के लिए यह टूर्नामेंट का पहला मैच होगा। अफगानिस्तान पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा है और उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वे किसी भी टीम को चौंका सकते हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए यह मुकाबला अपनी लय वापस पाने का बेहतरीन मौका होगा।
हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन रहा है हावी?

अगर दोनों टीमों के वनडे फॉर्मेट में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 3 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं, जबकि 2 बार अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की है। दिलचस्प बात यह है कि पिछले तीन मुकाबलों में अफगानिस्तान ने दो में जीत हासिल की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका को केवल एक ही मैच में सफलता मिली।
इन दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे सीरीज 2024 में शारजाह में खेली गई थी, जिसे अफगानिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया था। ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी टीम इस बार अफगानिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी।
अफगानिस्तान का हालिया फॉर्म
अफगानिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने अपनी पिछली चार द्विपक्षीय सीरीज में जीत दर्ज की है। इस बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए अफगानिस्तान आत्मविश्वास से भरपूर होगी और चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार शुरुआत करने का प्रयास करेगी।
- जिम्बाब्वे के खिलाफ 2-0
- बांग्लादेश के खिलाफ 2-1
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1
- आयरलैंड के खिलाफ 2-0
दक्षिण अफ्रीका का हालिया फॉर्म
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के लिए हालिया वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
- पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज में दोनों टीमों के खिलाफ हार मिली।
- पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा।
ऐसे में अफ्रीकी टीम को अपनी कमजोरियों को दूर करते हुए नए सिरे से शुरुआत करनी होगी।
कैसी होगी कराची की पिच?
कराची का नेशनल स्टेडियम बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार साबित हो सकता है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच बल्लेबाजों के लिए आसान हो सकती है। स्पिनर्स के लिए भी यहां अच्छी मदद मिलती है, खासकर दूसरी पारी में जब पिच धीमी हो जाती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है।
क्या अफगानिस्तान फिर से चौंकाएगा?

अफगानिस्तान के हालिया प्रदर्शन और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को देखते हुए यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। दक्षिण अफ्रीका को अपनी रणनीति में बदलाव लाना होगा, वरना उन्हें एक बार फिर हार का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, अफगानिस्तान की टीम के पास अपने बेहतरीन प्रदर्शन को दोहराने का सुनहरा मौका होगा। अब देखने वाली बात होगी कि क्या दक्षिण अफ्रीका पिछली गलतियों से सीखकर जीत दर्ज कर पाएगा या फिर अफगानिस्तान एक और उलटफेर कर देगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।