Champions Trophy 2025, Ind vs Ban: 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इस बार 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें एक ग्रुप में भारत,पाकिस्तान,बांग्लादेश और न्यूजीलैंड तो वहीं, दूसरी तरफ अफगानिस्तान,ऑस्ट्रेलिया,इंग्लैंड,साउथ अफ्रीका की टीमें शामिल हैं। इस बार का यह टूर्नामेंट बहुत ही शानदार रहने वाला है। इसकी मुख्य वजह यह है कि काफी लंबे समय के बाद इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। आज के आर्टिकल में हम भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की पिच रिकॉर्ड्स और हेड टू हेड रिकॉर्ड्स के बारे में बात करेंगे।
20 फरवरी को खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच कड़ा मुकाबला
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कल दुबई इंटर नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में पहले भी भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने मुकाबले खेल चुकी है। टीम इंडिया के लिहाज से देखा जाए तो यह स्टेडियम भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है। लेकिन बी हर्तिय्ब टीम इस बार अपने पिछालिम गलतियों को भूलाकर इस बार ख़िताब को अपने नाम करना चाहेगी।
दोनों टीमो के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स कैसा है

दोनों टीमों की वनडे में अबतक कैसी भिड़ंत रही है तो यहां वह 41 मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं. जहां टीम इंडिया को 32 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि बांग्लादेशी टीम को आठ मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है
2017 में हुआ था आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट

गौरतलब है की, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पिछला सीजन साल 2017 में खेला गया था जिस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को फाइनल में हराकर इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को अपने नाम किया था। पाकिस्तान की टीम एक बार फिर 8 वर्षों के बाद पाकिस्तान की टीम की नजर अपने ख़िताब को बचाने की होगी।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम
नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से जुड़े हुए कुछ रिकॉर्ड्स पर एक नजर
- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर हाई स्कोर: 355/5, इंग्लैंड vs पाकिस्तान
- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर लोएस्ट स्कोर: 91/10, नामीबिया vs यूएई
- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे बड़ी जीत (रन): 162 रन, स्कॉटलैंड vs पीएनज
- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे छोटी जीत (रन): 2 रन, साउथ अफ्रीका vs पाकिस्तान
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।