Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच अब धीरे धीरे और भी बढ़ता जा रहा है। ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दो -दो मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर चुके हैं। वहीं, ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका अपने एक-एक मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज रावलपिंडी में खेला जाने वाला मैच बहुत ही रोमांचक रहने वाला है। क्योंकि जो भी टीम आज का मुकाबला जीतती है उसका लगभग सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा।
ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में

चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए मैचों का आगाज 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मैच से हुआ था। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड से करारी हार झेलनी पड़ी थी। न्यूजीलैंड ने अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर अपना सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है, अब उसका अगला मुकाबल 2 मार्च को भारत के साथ होगा। वहीं, टीम इंडिया ने अपने [पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर अपना सीजन का पहला जीत हासिल किया था। उसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल की राह पक्की कर ली।
बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश को टीम इंडिया के हाथों करारी शिकस्त मिली थी। उसके बाद बंग्लादेश का दूसरा मुकाबल न्यूजीलैंड के साथ था जहाँ पर न्यूजीलैंड की टीम ने बंगलादेश को हराकर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। बांग्लादेश की इस हार से पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें को भारी झटका लगा।
ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहुँच सकती है सेमीफाइनल में

ग्रुप बी में आज साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच काटें की टक्कर देखने को मिलेगी। आज का मुकाबला जीतने वाली टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुँच जाएगी। अगर ऑस्ट्रेलिया को हार मिलती है तो वह अपने अगले मैच में अफगानिस्तान से खेलेगी। वहां पर उसके लिए यह मैच जीतना एकदम जरुरी हो जाएगा। वहीँ, अगर साउथ अफ्रीका यह मैच हार जाती है तो उसे अपने अगले मैच में इंग्लैंड के होने वाले मैच में जीतना आवश्यक हो जाएगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।