Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए यह समय किसी बुरे सपने से कम नहीं है। 29 साल बाद किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका मिला, लेकिन अपनी टीम की हार और स्टेडियम की हालत देखकर लग रहा है कि PCB ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है।
टूर्नामेंट में ख़राब प्रदर्शन के बाद वैसे भी पाकिस्तान की हर जगह बेइजत्ती हो रही है और उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्टेडियम में खर्च किये गए 1000 करोड़ रुपए भी बारिश में धुल गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

हाल ही में, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की छत से टपकते पानी ने PCB की 1000 करोड़ की मेहनत पर पानी फेर दिया है। वही गद्दाफी स्टेडियम, जिसमें रेनोवेशन के नाम पर हजारों मजदूरों ने 117 दिन पसीना बहाया था। लेकिन कुदरत ने सिर्फ आधे घंटे की बारिश में PCB के किए-धरे पर पानी फेर दिया।
1000 करोड़ खर्च, लेकिन छत टपकने से नहीं बचा स्टेडियम
لاہور کا قذافی اسٹیڈیم ایک ہی بارش میں ٹپک پڑا۔۔۔!!! pic.twitter.com/MuIcB6oxDZ
— Mughees Ali (@mugheesali81) March 1, 2025
अब आप सोच रहे होंगे कि इतने पैसे में तो एकदम नया स्टेडियम बन जाता, लेकिन PCB की बेहतरीन प्लानिंग का नतीजा यह निकला कि VIP कंपाउंड के शौचालय की छत से पानी टपकने लगा। यानी करोड़ों की लागत से बना VIP एरिया खुद को बारिश से नहीं बचा पाया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पानी ऐसे गिर रहा है मानो PCB ने रेनोवेशन नहीं, बल्कि नया झरना बनवाया हो। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस भड़क गए हैं। कोई कह रहा है, “लगता है ठेकेदार पैसे लेकर दुबई चला गया,” तो कोई बोल रहा है, “PCB के लिए बारिश नहीं, आफत आई है।”
गद्दाफी स्टेडियम बना पाकिस्तान टीम के लिए ‘No Entry Zone’

इतना पैसा खर्च करने के बाद भी पाकिस्तान टीम गद्दाफी स्टेडियम में एक भी मैच नहीं खेल पाई। टीम ने अपना पहला मैच कराची में खेला, दूसरा दुबई में, और तीसरा रावलपिंडी में, जो बारिश में धुल गया। अब सोचिए, जिस स्टेडियम पर सबसे ज्यादा पैसा फूंका गया, वहां खुद पाकिस्तान टीम को खेलने का मौका ही नहीं मिला।
अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचती, तो गद्दाफी स्टेडियम में खेलने का मौका मिलता। लेकिन टीम तो पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। यानी PCB ने अपने ही घर को सजाया, लेकिन मेहमानों के सामने खुद को शर्मिंदा कर लिया।
क्या बोले PCB अधिकारी?
PCB के अधिकारियों से पूछा गया तो उनकी तरफ से वही घिसा-पिटा जबाबी “हम जांच करेंगे, सुधार करेंगे!” कहा जा रहा है कि, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 1000 करोड़ में छत नहीं ठीक करवा पाए, तो अब क्या करेंगे? बारिश की बूंदों ने PCB की मेहनत की असलियत दिखा दी।
अब बस यही देखना बाकी है कि, PCB अगली बार 1000 करोड़ की सुधार योजना लेकर आता है या फिर नया बहाना बनाकर फैंस को शांत करने की कोशिश करता है। लेकिन फिलहाल, क्रिकेट की दुनिया में PCB की बेइज्जती का मीटर छत से टपकते पानी की तरह लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।