Champions Trophy 2025, PAK vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है और इस मुकाबले में दोनों ही टीमों को 2-2 अंको से संतोष करना पड़ा है। हालांकि, इससे दोनों टीमों के पॉइंट्स टेबल पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है क्योंकि ये टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला रद्द होने से पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के प्रदर्शन पर एक नजर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप ए से पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें तो वहीँ ग्रुप बी से इंग्लैंड की टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। पाकिस्तान की टीम पहले 5 मैचों में ही इस टूर्नामेंट से बहार हो गई है। सीजन के पहले मुकाबले में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ और उसके बाद दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। अपने अंतिम मैच पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना था और यह मैच बारिश की वजह से बिना टॉस हुए मैच रद्द कर दिया गया। इस तरह से पाकिस्तान की टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में बिना कोई भी मैच जीते ही बाहर हो गई है।
बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में फ्लॉप रहे हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी

डिफेंडिंग चैंपियंस पाकिस्तान की टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में पहले दौर में बाहर हो गई है। इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ खूब रन बरसाए थे तो वहीं, 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के सामने घुटने टेक दी थी और उन्हें इस मैच में 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
पाकिस्तान की टीम ने आखिरी बार 2017 में आईसीसी टूर्नामेंट जीता था। तब टीम ने भारत को हराकर ही चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। तब से लेकर 3 आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट हो चुके है और पाकिस्तान की टीम किसी एक के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई है। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह जरूर फाइनल तक पहुंची थी लेकिन 2024 में वह पहले राउंड से ही बाहर हो गए थे। वहां पर उन्हें अमेरिका जैसी टीम के खिलाफ सुपर ओवर में पटखनी मिली थी। पाकिस्तान बोर्ड ने उसके बाद टीम के कप्तान में बदलाव किया लेकिन टीम के प्रदर्शन पर कोई भी फर्क नहीं दिखाई पड़ा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।