Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है और इस बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों के बीच खिताब के लिए आपस में जंग होगी। उससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही पाँच टीमें ऐसी हैं जो एक ही दिन मैदान पर उतरेंगी।
दरअसल, मेगा इवेंट से पहले भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमों के बीच अलग-अलग स्थानों पर वनडे सीरीज खेला जा रहा है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कौन-कौन सी टीमों के बीच वनडे मुकाबले खेले जा रहे हैं।
Champions Trophy: पहले वनडे में आमने-सामने होंगे ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अब इन दोनों ही टीमों के बीच दो वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इससे पहले टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका को 2-0 से हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया था। इन दोनों ही टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला 12 फरवरी को सुबह 10 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा है, जबकि श्रीलंका इस ICC टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।
Champions Trophy: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा आखिरी वनडे

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम शुरुआती दोनों मैच जीतने के बाद इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान ऑपर उतरेगी। जबकि इंग्लैंड की टीम सीरीज का आखिरी मैच जीतकर अपनी साख बचाना चाहेगी। बता दें कि, अहमदाबाद में तीसरा वनडे दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा।
Champions Trophy: ट्राई सीरीज के फाइनल के लिए पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका में होगी भिड़ंत

न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की ट्राई सीरीज पाकिस्तान में खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 8 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें कीवी टीम को जीत मिली।
इसी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर ट्राई सीरीज के फाइनल का टिकट पहले ही कटा लिया है। अब पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए खिताबी जंग होगी। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम 14 फरवरी को न्यूजीलैंड के साथ फाइनल मैच खेलेगी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।