Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन स्थल पर फैसला फिर टला, जानिए क्या है कारण

Champions Trophy: आईसीसी ने 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन स्थल पर अंतिम निर्णय लेने के मामले को एक बार फिर से टाल दिया है।

Google News Sports Digest Hindi

Champions Trophy: आईसीसी ने 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के आयोजन स्थल पर अंतिम निर्णय लेने के मामले को एक बार फिर से टाल दिया है। इसके अलावा अभी आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक सही योजना बनाने के लिए और समय दिया है।

india and pakistan cricket team
image source via getty images

वहीं अब इस (Champions Trophy) मामले में अंतिम निर्णय अगले सप्ताह के अंत तक होने की उम्मीद है। क्यूंकि भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान जाने को लेकर पहले ही मना कर दिया है। इसी के चलते हुए अब आयोजन स्थल को लेकर परेशानी हो रही है।

आईसीसी की बैठक में क्या हुआ :-

इस बार शुक्रवार को हुई आईसीसी की बैठक 15 मिनट से भी कम समय तक चली। क्यूंकि पहले बताया गया था कि PCB और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ICC के नेतृत्व में अन्य सदस्य बोर्ड के साथ मिलकर इस पूरे मामले पर एक सही समाधान खोजेंगे।

india and pakistan cricket team
image source via getty images

लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। वहीं इसके बाद अब आईसीसी ने पाकिस्तान को इसका (Champions Trophy) समाधान खोजने के लिए कह दिया। तभी तो अब इस प्रस्तावित समाधान के लिए संभवतः भारत और पाकिस्तान की सरकारों की मंजूरी की आवश्यकता होगी।

इसको हाइब्रिड मॉडल पर कराना चाहता है भारत :-

भारतीय टीम चाहती है कि यह मेगा (Champions Trophy) टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाए। वहीं इससे पहले भी एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी। वहीं तब भी BCCI ने दबाव बनाकर भारत के मैचों का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया था।

सम्बंधित खबरें
india and pakistan cricket team
image source via getty images

तभी तो तब भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। इसके अलावा तब एशिया कप में नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका के कुछ मैच पाकिस्तान में खेले गए थे। वहीं साल 2023 के संस्करण में भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था।

पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल से किया है मना :-

आईसीसी ने अभी मेजबान पाकिस्तान को पत्र लिखकर कह दिया है कि भारत ने इस टूर्नामेंट Champions Trophy) के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। वहीं इससे पहले PCB प्रमुख मोहसिन नकवी भी कह चुके हैं कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए हाइब्रिड मॉडल नहीं अपनाएगा।

india and pakistan cricket team
image source via getty images

इसके अलावा एक खबर यह भी आई थी कि पाकिस्तान सरकार अपनी टीम को टूर्नामेंट से हटाने पर विचार कर रही थी। अब अगर ऐसा हुआ तो आईसीसी पाकिस्तान क्रिकेट को निलंबित भी कर सकती है।

Champions Trophy 2025 का प्रस्तावित कार्यक्रम :-

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा। वहीं इसकी (Champions Trophy) मेजबानी के लिए पाकिस्तान ने कराची, रावलपिंडी और लाहौर को चुना है।

India and Pakistan in the T20 World Cup match
image source via getty images

इसके अलावा हम आपको बता देना चाहते है कि अब तक कोई भी ICC का बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट अकेले पाकिस्तान में नहीं खेला गया है। क्यूंकि इससे पहले पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ साल 1996 क्रिकेट वनडे विश्व कप की सह-मेजबानी की थी।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More