ICC Champions Trophy 2025, ENG vs SA: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का में आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका यह निर्णय बिल्कुल गलत साबित हुई और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की टीम सिर्फ 179 रन बनाकर सिमट गई।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में मार्को यानसन ने फिल सॉल्ट को 8 रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया। इस मुकाबले में अफ़्रीकी गेंदबाजों का बोलबाला रहा और इंग्लैंड की टीम 38.2 ओवरों में 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
जो रूट के बाद आर्चर रहे इंग्लैंड के लिए शीर्ष स्कोरर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 44 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। बता दें कि, इंग्लैंड की तरफ से रूट के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ( 31 गेंद, 25 रन) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
टीम की तरफ से अन्य बल्लेबाजों में बेन डकेट ने (21 गेंद, 24 रन), जोस बटलर (43 गेंद, 21 रन) के आलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सके।
मुल्डर और मार्को यानसन ने बरपाया कहर

साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, खासकर मार्को यानसन ने इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ दी। उन्होंने शुरुआती ओवरों में ही 3 विकेट चटकाकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। उनके अलावा वियान मुल्डर ने 3 विकेट, केशव महाराज 2 विकेट, कगिसो रबाडा और लुंगी एन्गिडी ने भी 1-1 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजी लाइनअप को 179 के रनों पर रोक दिया।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।