England vs South, ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच कराची के मैदान पर खेले जाने वाले मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। साउथ अफ्रीका के लिहाज से मुकाबला बहुत ही अहम रहने वाला है। वहीं, इंग्लिश की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच कराची में खेले जाने वाले मुकाबले में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया है। साउथ अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में 3 अंको के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है और लगभग उसका सेमीफाइनल में पहुंचना भी तय माना जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का यह बतौर कप्तान अंतिम मुकाबला होगा।
सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है इंग्लैंड की टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड की टीम अब तक 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराकर जोस बटलर एंड कंपनी के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को चकनाचूर कर दिया था। इंग्लैंड के लिए यह मैच केवल औपचारिकता है। टीम अपना आखिरी मैच जीतकर खत्म करना चाहेगी।
Champions Trophy 2025: नेशनल स्टेडियम कराची पिच रिपोर्ट
कराची की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन यह लाहौर की पिच जितनी फ्लैट नहीं है। यहां की पिच पर पहली पारी में बड़ा स्कोर बन सकता है। स्पिन गेंदबाजों को दूसरी पारी में मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। पहली पारी का औसत स्कोर 280-300 रन के आसपास रह सकता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद
दक्षिण अफ्रीका: रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।