ICC Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मेगा इवेंट्स का आगाज 19 फरवरी से कराची में होगा, जबकि भारतीय टीम 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
इसके बाद 23 फरवरी को क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा।भारत अपना अंतिम मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के रिकॉर्ड के बारे में बात करेंगे जो इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली के सबसे ज्यादा छक्को के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
भारत की नजरें सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने की होगी

टीम इंडिया का लक्ष्य होगा कि ग्रुप स्टेज में सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया जाए। टीम में कई बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन इस बार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर खास नजरें होंगी। हार्दिक अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं और इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला और गेंद दोनों से कमाल दिखाना बेहद अहम होगा।
हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान हार्दिक पांड्या के पास एक ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका होगा। वह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक छक्कों (17) के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। बता दें कि, हार्दिक अब तक इस टूर्नामेंट में 10 छक्के लगा चुके हैं, यानी गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें अब केवल 8 छक्कों की और जरूरत है।
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
- सौरव गांगुली – 17
- क्रिस गेल – 15
- इयोन मोर्गन – 14
- शेन वॉटसन – 12
- पॉल कॉलिंगवुड -11
- हार्दिक पांड्या – 10
भारत का पूरा शेड्यूल, कब और कहां देख सकेंगे मैच?
20 फरवरी– भारत बनाम बांग्लादेश – (2:30 PM IST, दुबई)
23 फरवरी– भारत बनाम पाकिस्तान – (2:30 PM IST, दुबई)
02 मार्च– भारत बनाम न्यूजीलैंड – (2:30 PM IST, दुबई)
टीम इंडिया का स्क्वाड:
भारतीय टीम की कमान अनुभवी रोहित शर्मा (कप्तान) के हाथों में होगी, जबकि शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे। टीम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम मौजूद हैं। ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर टीम की ताकत बढ़ाएंगे। गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी गेंदबाज भारतीय टीम में शामिल हैं।
भारत की अपडेटेड टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
नॉन-ट्रैवलिंग सब्स्टिट्यूट:
यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे (आवश्यकता पड़ने पर दुबई जाएंगे)।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।