ICC Champions Trophy का मंच हमेशा से युवा सितारों और अनुभवी खिलाड़ियों के लिए अपनी काबिलियत दिखाने का बड़ा प्लेटफॉर्म रहा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने डेब्यू करते हुए अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है। खासतौर पर गेंदबाजों ने कई बार अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीमों को घुटने टेकने पर मजबूर किया है।
यहाँ हम आपको ICC Champions Trophy के इतिहास में डेब्यू मैच में सबसे बेहतरीन बॉलिंग फिगर्स दर्ज करने वाले टॉप 3 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये हैं ICC Champions Trophy डेब्यू पर बेस्ट बॉलिंग फिगर्स वाले टॉप 3 गेंदबाज
3. Mohammed Shami (भारत) – 5/53 बनाम बांग्लादेश, 2025
𝐒𝐡𝐚𝐦𝐢'𝐬 𝐃𝐞𝐥𝐢𝐯𝐞𝐫𝐲 🤝 𝐊𝐢𝐧𝐠 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢'𝐬 𝐂𝐚𝐭𝐜𝐡
Shami claims his 3rd wicket, breaking the 154-run 6th wicket partnership, the highest in Champions Trophy history! 🤯
📺📱 Start Watching FREE on JioHotstar 👉 https://t.co/dWSIZFfMb6#ChampionsTrophyOnJioStar… pic.twitter.com/8MLHcn3tnx
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 20, 2025
भारतीय तेज गेंदबाज Mohammed Shami ने अपने करियर में कई ऐतिहासिक प्रदर्शन किए हैं, लेकिन उन्होंने पहली बार ICC Champions Trophy में साल 2025 के संस्करण में डेब्यू किया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके।
शमी ने अपने पहले ही ओवर में Soumya Sarkar को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज Mehidy Hasan Miraz को भी चलता किया। इस दौरान उन्होंने ODI करियर के 200 विकेट पूरे किए और अंत में Tanzim Hasan Sakib और Taskin Ahmed को आउट कर अपना छठा ODI फाइव विकेट हॉल पूरा किया। शमी की यह गेंदबाजी ICC Champions Trophy के डेब्यू मैच में किसी भी भारतीय गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
2. Varun Chakaravarthy (भारत) – 5/42 बनाम न्यूजीलैंड, 2025
Varun Chakaravarthy weaved his magic to claim a fantastic five-wicket haul in Dubai 🌟
He wins the @aramco POTM award 🎖️#ChampionsTrophy pic.twitter.com/uBVWnZj5pN
— ICC (@ICC) March 2, 2025
मोहम्मद शमी के ऐतिहासिक प्रदर्शन के कुछ ही दिन बाद भारतीय स्पिनर Varun Chakaravarthy ने अपने डेब्यू मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में ही 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए। यह चक्रवर्ती के ODI करियर का पहला फाइव विकेट हॉल भी था।
250 रनों का टारगेट डिफेंड करते हुए वरुण ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज Will Young को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने Glenn Phillips, Michael Bracewell, Mitchell Santner और Matt Henry को अपना शिकार बनाया।इस शानदार प्रदर्शन के लिए वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
1. Josh Hazlewood (ऑस्ट्रेलिया) – 6/52 बनाम न्यूजीलैंड, 2017
🎥 Josh Hazlewood was the main destroyer for @CricketAus with six big wickets to restrict New Zealand. Watch them all here! #CT17 #NZvAUS pic.twitter.com/F3NjOkCnEZ
— ICC (@ICC) June 2, 2017
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज Josh Hazlewood ने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए 9 ओवर में 52 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। यह ICC Champions Trophy के इतिहास में डेब्यू मैच में किसी भी गेंदबाज का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
हैजलवुड ने अपनी घातक गेंदबाजी से Martin Guptill, Neil Broom, James Neesham, Adam Milne, Mitchell Santner और Trent Boult को पवेलियन भेजा था। हालांकि बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द हो गया, लेकिन हैजलवुड का यह प्रदर्शन अब तक याद किया जाता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।