ICC Champions Trophy 2025, IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज, 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने ग्रुप ए में दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने तीनों मुकाबले जीतकर टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया। आइए जानते हैं कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में कैसा रहेगा मौसम और पिच रिपोर्ट।
भारत ने टॉप पर तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे स्थान पर खत्म किया सफर 
Virat Kohli vs Adam Zampa in ODIs/Getty Images
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले बांग्लादेश को हराया, फिर पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की और आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को 44 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की राह थोड़ी मुश्किल रही।
ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए उन्होंने सेमीफाइनल में एंट्री मारी। लेकिन स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला है, क्योंकि उनके दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए।
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र मैच में उन्होंने दमदार जीत दर्ज की थी। अब ये दोनों दिग्गज टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। ऐसे में इस महामुकाबले से पहले आइए जानते हैं दुबई के मौसम का हाल।
IND vs AUS सेमीफाइनल मैच में दुबई का मौसम कैसा रहेगा
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज का मौसम एकदम साफ और शानदार रहने वाला है। Accuweather.com के मुताबिक, तापमान 24°C दर्ज किया गया है, लेकिन वातावरण की स्थिति के चलते फील-लाइक टेम्परेचर 29°C तक महसूस हो रहा है। पश्चिम दिशा से हल्की 11 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है, जिसमें कभी-कभी 28 किमी/घंटा तक की तेज़ हवा के झोंके आ सकते हैं।
बारिश नहीं बनेगी विलेन!
सबसे अच्छी खबर यह है कि बारिश या किसी भी तरह के मौसम व्यवधान की कोई संभावना नहीं है। आकाश में सिर्फ 3% बादल छाए रहने की उम्मीद है, यानी पूरे दिन सूरज की रोशनी बनी रहेगी। कुल मिलाकर, यह मुकाबले के लिए एकदम आदर्श परिस्थितियां होंगी, जहां नमी भी कम रहेगी और खिलाड़ियों को खेल के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। फैंस के लिए भी यह अच्छी खबर है कि उन्हें बिना किसी रुकावट के पूरा मैच देखने को मिलेगा।
IND vs AUS के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में ओवरऑल आंकड़े देखे जाएं तो यहां भारतीय टीम और फैंस की चिंता बढ़ा जाएगी क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी भारी है। दोनों टीमों के बीच वनडे में हुए कुल 151 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते हैं। भारत ने 57 मैच अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने आई हैं, जहां भारत ने 2 बार जीत हासिल की, जबकि 2 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा और स्पेंसर जॉनसन
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।