ICC Champions Trophy 2025, IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं, लेकिन इस होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों के बीच काटें की टक्कर देखने को मिलेगी।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास एक शानदार मौका हैं, पिछला हिसाब किताब चुकता करने की। गौरतलब, है कि, साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
इस मैच में हारने का मतलब होगा टूर्नामेंट से बाहर होना। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी? क्या रोहित शर्मा कोई बदलाव करेंगे या वही टीम खेलेगी जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कमाल की जीत हासिल की थी। आइए जानते हैं क्या है रोहित शर्मा का गेम प्लान?
पिछले मुकाबले की टीम के साथ उतरेंगे हिटमैंन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम में बदलाव करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 4 स्पिनर और 1 पेसर के साथ उतरकर 249 रनों के लक्ष्य को 44 रन से डिफेंड किया था। उस मैच में भारतीय स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड के 10 में से 9 विकेट झटके थे। दुबई की पिच स्पिनर्स को मदद देती है, ऐसे में टीम इंडिया, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने उसी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है।
अगर टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ तो हर्षित राणा को अपनी बारी के लिए और इंतजार करना होगा, जबकि अर्शदीप सिंह और ऋषभ पंत बेंच पर ही नजर आएंगे। साफ शब्दों में कहें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया की टीम में हो सकता है कूपर कोनोली की एंट्री

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल से पहले एक मजबूरन बदलाव करना पड़ा है। मैथ्यू शॉर्ट चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह टीम में कूपर कोनोली को शामिल किया गया है। कूपर कोनोली बल्लेबाजी के साथ-साथ बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं, इसलिए वह शॉर्ट की कमी पूरी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।
ट्रेविस हेड, कूपर कोनोली, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुईस, नाथन एलिस, एडम जंपा और स्पेन्सर जॉन्सन
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के पास गेंदबाजी और बल्लेबाजी का बेहतरीन कम्बीनेशन हैं और यह दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक और काटें की टक्कर होने वाला है। भारत की ताकत उसकी स्पिनर ट्रायो (कुलदीप, जडेजा, वरुण) होगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया अपने ऑलराउंडर्स और तेज गेंदबाजी आक्रमण के दम पर बाजी मारना चाहेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम 9 मार्च को फाइनल के लिए अपना टिकट कटाएगी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।