IND vs NZ, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ था, लेकिन यह मैच विराट कोहली के लिए बेहद खास था। अपने 300वें वनडे में विराट कोहली से फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। फिलिप्स ने एक ऐसा करिश्माई कैच लपका जिसने कोहली की पारी को खत्म कर दिया और पूरे स्टेडियम को हैरान कर दिया।
ग्लेन फिलिप्स का करिश्माई कैच से पलक झपकते ही विराट की पारी खत्म
विराट कोहली इस ऐतिहासिक मुकाबले में महज 14 गेंदों पर 11 रन ही बना सके। इस दौरान उन्होंने दो चौके लगाए, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं कर पाए। मैट हेनरी की गेंद पर उन्होंने एक शानदार शॉट खेला, जो बैकवर्ड पॉइंट की ओर तेजी से जा रहा था। लेकिन वहां मौजूद ग्लेन फिलिप्स ने पलक झपकते ही एक करिश्माई डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया। इस कैच ने न सिर्फ कोहली की पारी का अंत किया, बल्कि न्यूजीलैंड को बड़ा ब्रेकथ्रू भी दिला दिया।
फिलिप्स ने 0.61 सेकंड में लपका विराट का करिश्माई कैच
फिलिप्स के पास इस शॉट को रोकने के लिए सिर्फ 0.61 सेकंड का समय था, लेकिन उन्होंने अपनी गजब की फुर्ती दिखाते हुए कैच पकड़ लिया। उनका यह कैच इतना अविश्वसनीय था कि कोहली खुद भी एक पल के लिए हैरान रह गए। स्टेडियम में बैठे दर्शक भी कुछ पलों के लिए सन्न रह गए, क्योंकि सबको लगा था कि ये शॉट चौके के लिए जाएगा, लेकिन फिलिप्स ने इसे मुमकिन नहीं होने दिया।
What a catch that is by Glenn Phillips.
Leaves Kohli stunned!
Wait for Anushka Sharma reaction!#INDvsNZ pic.twitter.com/R1gq9d82G1— Shrishti Pandey (@QuestContinues) March 2, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी बार दिखाया कमाल

ग्लेन फिलिप्स ने इस टूर्नामेंट में दूसरी बार ऐसा कैच लपका है। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने मोहम्मद रिज़वान का भी ऐसा ही शानदार कैच पकड़ा था। उस समय विलियम ओ’रुर्के की गेंद पर रिज़वान ने बैकवर्ड पॉइंट की ओर शॉट खेला था, और फिलिप्स ने उसी अंदाज में हवा में छलांग लगाकर कैच लपक लिया था। इस बार उन्होंने विराट के खिलाफ वही करिश्मा दोहरा दिया।
टीम इंडिया को शुरुआती झटके

विराट कोहली के अलावा भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 10 ओवर में ही 3 विकेट गंवा दिए। सिर्फ 37 रनों तक पहुंचते-पहुंचते भारतीय टीम के टॉप 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शुभमन गिल सिर्फ 2 रन बना सके।
विराट का 300वां वनडे फीका लेकिन करियर अभी बाकी है

भले ही विराट कोहली का 300वां वनडे उनके लिए खास यादगार नहीं रहा, लेकिन उनका करियर अब भी जारी है। वह पहले ही 14085 रन और 51 शतक जड़ चुके हैं और आने वाले मैचों में उनसे शानदार पारियों की उम्मीद बनी रहेगी। कोहली का सफर अभी खत्म नहीं हुआ, यह तो बस एक और पड़ाव था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।