Virat Kohli Creates History, Becomes 7th Indian to Play 300 ODIs: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में 300 मैच पूरे कर लिए, और ऐसा करने वाले वह भारत के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने एक बार फिर खुद को क्रिकेट के दिग्गजों की श्रेणी में शामिल कर लिया है। आइए जानते हैं, विराट कोहली के वनडे करियर के रिकॉर्डस के बारे में।
विराट कोहली के वनडे आंकड़े

बता दें कि, 300 वनडे की 288 पारियों में विराट कोहली अब तक 14085 रन बना चुके हैं। कोहली इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक (51) लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उनके नाम 73 अर्धशतक,1318 चौके, और 152 छक्के भी दर्ज हैं। उनका शानदार औसत 58.2 का है, जो वनडे क्रिकेट में किसी भी दिग्गज बल्लेबाज के लिए सपना होता है।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने 463 वनडे में 18426 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के महान विकेटकीपर कुमार संगाकारा हैं, जिन्होंने 404 वनडे में 14234 रन बनाए थे। विराट कोहली इस सूची में 14085 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं और संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 149 रन दूर हैं।
भारत के लिए 300 से अधिक वनडे खेलने वाले 6 दिग्गज खिलाड़ी
विराट से पहले सिर्फ 6 भारतीय बल्लेबाज ही 300 या उससे अधिक वनडे खेलने का गौरव हासिल कर पाए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 463 वनडे में 18426 रन बनाए थे। उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है, जिन्होंने 347 वनडे में 10599 रन बनाए।
तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 340 मैचों में 10768 रन बनाए थे। भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 334 वनडे में 9378 रन बनाए। सौरव गांगुली 308 वनडे खेलकर 11221 रन बना चुके हैं। वहीं, युवराज सिंह ने 301 वनडे में 8609 रन बनाए थे। अब कोहली दो वनडे और खेलते ही भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिससे युवराज सिंह पीछे छूट जाएंगे।
300 वनडे खेलने वाले दुनिया के 22वें खिलाड़ी

विराट कोहली सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में 300 वनडे खेलने वाले 22वें क्रिकेटर बने हैं। इससे साफ है कि, उनका क्रिकेट करियर लगातार शिखर छू रहा है और आने वाले दिनों में उनके नाम कई और बड़े रिकॉर्ड जुड़ने वाले हैं।
विराट कोहली के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह आने वाले समय में सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को और भी आगे ले जाने वाले हैं। साथ ही, वह संगाकारा को पीछे छोड़कर वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।