IND vs NZ, Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक और जबरदस्त भिड़ंत हुई। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 250 रनों का लक्ष्य दिया। कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, और शुरुआती झटकों के बावजूद टीम इंडिया ने लड़ने लायक स्कोर खड़ा किया।
रोहित का टॉस हारने का सिलसिला जारी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लगातार 10वीं बार वनडे में टॉस हार गए। न्यूजीलैंड ने इस मौके का फायदा उठाते हुए भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा और शुरुआत से ही दवाब बना दिया। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही शुभमन गिल (2), रोहित शर्मा और विराट कोहली (11) पवेलियन लौट गए। 7 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला।
दोनों ने मिलकर 98 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। श्रेयस अय्यर ने 75 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 98 गेंदों में 79 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने भी 42 रनों की अहम पारी खेली।
निचले क्रम ने टीम इंडिया को 250 तक पहुंचाया
टीम इंडिया के 200 रन तक पहुंचते-पहुंचते 6 विकेट गिर चुके थे, लेकिन हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवरों में जबरदस्त खेल दिखाया। 49वें ओवर में उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का जड़कर स्कोर को 240 के पार पहुंचाया। हार्दिक ने 45 रन बनाए और आखिरी ओवर में आउट हो गए। भारत ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी रही शानदार

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी बेहतरीन रही। मैट हेनरी और विलियम ओरुर्के ने शुरुआत में ही भारतीय बल्लेबाजों को झकझोर दिया। इस मुकाबले मे हेनरी ने 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड की तरफ से अन्य गेंदबाजों में रचिन रवींद्र, विलियम ओरुर्के और मिचेल सेंटनर ने भी 1-1 अहम विकेट चटकाए। खास बात यह रही कि, ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली का शानदार कैच पकड़ा, जिसे देखकर अनुष्का शर्मा भी दंग रह गईं।
What a catch that is by Glenn Phillips.
Leaves Kohli stunned!
Wait for Anushka Sharma reaction!#INDvsNZ pic.twitter.com/R1gq9d82G1— Shrishti Pandey (@QuestContinues) March 2, 2025
सेमीफाइनल से पहले बड़ी परीक्षा

इस मुकाबले में जीत सेमीफाइनल में आत्मविश्वास बढ़ाएगी। भारत के पास न्यूजीलैंड से 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की हार का बदला लेने का मौका भी है। अब देखना होगा कि न्यूजीलैंड इस लक्ष्य का पीछा कैसे करता है और क्या भारतीय गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड कर पाते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।