IND vs PAK, Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 23 फरवरी को महामुकाबला खेला जाने वाला है। तभी तो इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तानी दिग्गज ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। इस समय भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम इंडिया को वह जिस तरह विस्फोटक शुरुआत देते हैं। उनके इस प्रदर्शन ने पूरी दुनिया को उनका मुरीद बना दिया है।

अब तभी तो पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी भारतीय कप्तान की तारीफ करने से अपने आप को नहीं रोक पा रहे हैं। इसी बीच अब 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान का मैच एक बार फिर होने जा रहा है। वहीं इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी दिग्गज ने भारतीय कप्तान की जमकर तारीफ की है।
रोहित शर्मा एक क्लास प्लेयर है :-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है।

इस दौरान उन्होंने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा है कि, “रोहित शर्मा एक स्पेशल खिलाड़ी हैं। उनकी बल्लेबाजी काफी कमाल की है। जब वह बल्लेबाजी करने आते हैं तो तब उनकी बैटिंग बेहद सरल और आसान लगती है। क्यूंकि वह अपने शॉट बिना किसी परेशानी के खेलते हैं। इसके अलावा वह एक क्लास खिलाड़ी है।”
फॉर्म में लौट चुके हैं भारतीय कप्तान :-
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। लेकिन अब जैसे ही वह वनडे फॉर्मेट में लौटकर आए हैं तो उनकी फॉर्म भी वापस आ गई है।

क्यूंकि उन्होंने अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में शतक लगाकर अपनी फॉर्म में वापस आने के संकेत दिए थे। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेले पहले मैच में भी 41 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड :-
भारतीय कप्तान का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में काफी शानदार रहा है। उन्होंने साल 2007 से 2023 के बीच इस पड़ोसी देश के खिलाफ 19 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 19 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए कुल 873 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 8 अर्धशतक भी आए हैं। इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 140 रन रहा है। इसके अलावा उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने 63 गेंद पर 86 रन की पारी खेली थी। वहीं तब उनके बल्ले से 6 छक्के और 6 चौके आए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।