Indian Football Team: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की तकनीकी समिति ने भारत के पूर्व गोलकीपर सुब्रत पॉल को राष्ट्रीय टीम का निदेशक नियुक्त किया। इसके लिए यह निर्णय भारत के पूर्व कप्तान आईएम विजयन की अध्यक्षता में तकनीकी समिति की बैठक में लिया गया है। इसमें शब्बीर अली, विक्टर अमलराज, क्लाइमेक्स लॉरेंस, हरजिंदर सिंह और संतोष सिंह ने भाग लिया था।
सुब्रत पॉल बने राष्ट्रीय फूटबाल टीम के निदेशक :-

भारत के पूर्व गोलकीपर सुब्रत पॉल को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति ने राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का निदेशक नियुक्त कर दिया है। इसके अलावा इस समिति ने पुरुषों की अंडर20 टीम के मुख्य कोच के रूप में बिबियानो फर्नांडिस के नाम की भी सिफारिश की है।

इसके लिए यह निर्णय भारत के पूर्व कप्तान आईएम विजयन की अध्यक्षता में तकनीकी समिति की बैठक में लिए गया है। इसमें शब्बीर अली, विक्टर अमलराज, क्लाइमेक्स लॉरेंस, हरजिंदर सिंह और संतोष सिंह ने भाग लिया था। इन सभी के अलावा इसमें एआईएफएफ महासचिव अनिलकुमार प्रभाकरन और कोषाध्यक्ष किपा अजय के साथ-साथ तकनीकी निदेशक सैयद साबिर पाशा भी बैठक में उपस्थित थे।

इसके अलावा एआईएफएफ ने यहां पर एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि, “इस तकनीकी समिति ने राष्ट्रीय टीम के निदेशक के रूप में पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुब्रत पॉल की नियुक्ति की पुष्टि की।” वहीं इसके आगे उन्होंने कहा है कि, “इसके अलावा इस समिति ने अंडर20 राष्ट्रीय पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में बिबियानो फर्नांडीस को नियुक्त करने की भी सिफारिश की है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।