Champions Trophy 2025, AUS vs ENG: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज खेले जा रहे ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ऐसी किरकिरी हुई कि आप जानकार हैरान हो जाएंगे। दरअसल, मैच शुरू होने से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम नेशनल एंथम के लिए मैदान पर आई थी, तभी पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की जगह भारत का राष्ट्रगान चला दिया। इस घटना से पूरे सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की बेइज्जती हो रही है। राष्ट्रगान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
बेन डकैट ने खेली शतकीय पारी

चैंपियनयंस ट्रॉफी 2025 में आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ग्रुप बी का रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकैट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी इस पारी में मैदान के चारो तरफ शॉट्स खेले और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को काफी परेशान किया। जिससे इंग्लैंड की टीम एक मजबूत स्कोर की ओर लगातार बढ़ रहीं है।
इंग्लैंड की पारी पर एक नजर

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहोर में हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टॉस हराने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतारी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बेन डकेट ने 143 गेंदों में 165 रन और जो रूट ने 78 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली।
हालांकि, एक समय इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स के सामने डगमगाते हुए दिखा रहे थे लेकिन फिल साल्ट और जेमी स्मिथ के विकेट के बाद डकेट ने समझदारी से बल्लेबाजी की। खास तौर से जो रूट के साथ मिलकर डकेट ने शानदार बल्लेबाजी की, जिससे इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक मजबूत स्थिति में ला कर खड़ा कर दिया। इस तरह डकेट ने डटकर खेलते हुए वनडे में अपना तीसरा शतक जमाया। बता दें कि, डकेट का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में दूसरा शतक था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।