भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम की चोट की चिंताओं को दरकिनार कर दिया है। राहुल ने साफ कर दिया है कि मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा दोनों फिट हैं और रविवार को दुबई में होने वाले मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। हालाँकि, दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं, लेकिन इस मुकाबले का असर टॉप पोजीशन पर पड़ सकता है।
“चोट की कोई बड़ी चिंता नहीं” – केएल राहुल
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में मोहम्मद शमी अपनी पिंडली की तकलीफ के चलते पूरा ओवर नहीं फेंक पाए थे, जबकि कप्तान रोहित शर्मा के हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की शिकायत थी। हालांकि, राहुल ने बताया कि दोनों खिलाड़ी फिटनेस को लेकर किसी बड़ी परेशानी में नहीं हैं।
राहुल ने कहा, “मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन जितना मुझे पता है, सब कुछ ठीक लग रहा है। किसी के भी मैच मिस करने की कोई बड़ी चिंता नहीं है। सभी खिलाड़ी जिम में हैं और ट्रेनिंग कर रहे हैं। पिछली बार भी सभी ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था।”
क्या टीम इंडिया करेगी प्लेइंग XI में बदलाव?
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दो दिन बाद 4 मार्च को भारत का सेमीफाइनल मैच होना है। ऐसे में प्लेइंग XI में बदलाव की संभावनाओं पर भी सवाल उठ रहे हैं।
इस पर राहुल ने कहा, “मैं लीडरशिप ग्रुप में नहीं हूं, इसलिए यह फैसला मुझ पर नहीं है। लेकिन ऐसा जरूर हो सकता है कि कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाए। हालांकि, यह चैंपियंस ट्रॉफी है और टीम शायद सभी खिलाड़ियों को फॉर्म में लाने के लिए मैच खेलने दे।”
“पंत के बारे में नहीं सोचता, अपनी ताकत पर ध्यान देता हूं” – राहुल
केएल राहुल मौजूदा टूर्नामेंट में ऋषभ पंत से आगे विकेटकीपिंग की भूमिका निभा रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा कि वह पंत के साथ कंपटीशन में नहीं हैं।
उन्होंने कहा, “हां, दिमाग में जरूर रहता है कि पंत जैसे टैलेंटेड खिलाड़ी टीम में हैं। लेकिन मैं उनकी तरह खेलने की कोशिश नहीं करता। जब उसे मौका मिलेगा, तो वो भी किसी और की तरह खेलने की कोशिश नहीं करेगा। मैं अपनी ताकत के हिसाब से खेलता हूं और टीम को जो जरूरत है, वो देने की कोशिश करता हूं।”
शमी की सटीकता पर की जमकर तारीफ
राहुल ने मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “शमी की सबसे बड़ी ताकत उनकी सटीकता है। हर कोई उनकी सीम पोजिशन और स्विंग के बारे में बात करता है, लेकिन कोई उनकी एक्युरेसी के बारे में नहीं बोलता। वो इतना सटीक गेंदबाज है कि आपको हमेशा सतर्क रहना पड़ता है।”
राहुल ने मजाकिया अंदाज में कहा, “हर मैच में वो मुझे पूरा डाइव लगवाता है। कभी मैं शानदार दिखता हूं, तो कभी बेवकूफ।”
दुबई की पिच पर फंसा सकती है मुश्किल
दुबई की पिच को लेकर राहुल ने कहा कि ये विकेट काफी धीमा है और नई गेंद के बाद बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होता।
केएल ने कहा, “जो भी बल्लेबाज सेट हो जाता है, उसे लंबी पारी खेलनी होगी। विकेट गिरते रहेंगे तो नए बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल होगा।”
भारत के लिए अहम मुकाबला
हालांकि, भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से टीम ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहेगी। ऐसे में उम्मीद है कि भारत अपनी मजबूत प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरेगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे शुरू होगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।