Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के सफेद गेंद कप्तान जॉस बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के खत्म होने से पहले ही अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद बटलर पर लगातार दबाव बढ़ रहा था, और आखिरकार, अफगानिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद उन्होंने यह बड़ा फैसला ले लिया है।
इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में अपने शुरुआती दो मैच हारने के बाद पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी थी। ऐसे में 28 फरवरी को बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने फैसले का ऐलान किया। हालांकि, वह अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे, लेकिन उसके बाद इंग्लैंड को नया कप्तान मिलेगा।
वर्ल्ड चैंपियन से गिरती साख तक का सफर

बता दें कि, साल 2022 में जब जॉस बटलर ने इंग्लैंड की कप्तानी संभाली, तो उन्होंने अपने पहले ही बड़े टूर्नामेंट में टीम को टी20 वर्ल्ड कप जिताकर इतिहास रच दिया था। उसके बाद से इंग्लैंड ने उनकी अगुवाई में आक्रामक क्रिकेट खेली, लेकिन इसके बाद टीम लगातार संघर्ष करती रही है।
साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम पहले ही राउंड में बुरी तरह बाहर हो गया और उसके बाद इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किसी तरह सेमीफाइनल तक पहुंचा था लेकिन वहां पर उसे भारतीय टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक बार फिर इंग्लैंड की टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है और उसकी मुख्य वजह यह है कि, अफगानिस्तान के खिलाफ हार के साथ इंग्लैंड की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई।
क्यों लिया बटलर ने यह फैसला?
बटलर का कहना है कि यह फैसला टीम और उनके खुद के भविष्य के लिए बेहतर है। उन्होंने कहा, मैं जानता था कि मेरी कप्तानी का भविष्य इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन पर निर्भर था। मैंने कोच ब्रैंडन मैक्कलम के साथ मिलकर इसे बदलने की कोशिश की, लेकिन हम सफल नहीं हो सके। अब नए कप्तान के साथ टीम को आगे बढ़ने देना चाहिए।

बतौर कप्तान बटलर का कैसा है रिकॉर्ड
बटलर ने वनडे और टी20 फॉर्मेट में इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए कुल 95 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उन्हें 44 मैचों में जीत जबकि 47 मैचों में हार मिली है। इसके अलावा 4 मुकाबले बेनतीजा रहा है। इस खराब प्रदर्शन ने उनके करियर पर बड़ा असर डाला और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया।
बटलर ने साफ कर दिया है कि वह अभी भी वनडे और टी20 टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। अब यह चयनकर्ताओं और कोच ब्रैंडन मैक्कलम पर निर्भर करेगा कि वे उन्हें टीम में शामिल करना चाहते हैं या नहीं। अब इंग्लैंड को जल्द ही नया कप्तान मिलेगा, जो टीम को सफेद गेंद क्रिकेट में आगे ले जाने का जिम्मा संभालेगा। देखना होगा कि इंग्लैंड की क्रिकेट टीम इस बड़े बदलाव के बाद किस तरह वापसी करती है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।