PAK vs BAN, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज का यह मुकाबला भले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके दो टीमों के बीच खेला जा रहा हो, लेकिन दांव पर अब भी बहुत कुछ है। मेजबान पाकिस्तान अपने घरेलू दर्शकों के सामने टूर्नामेंट में पहली और आखिरी जीत दर्ज करने उतरेगा, तो वहीं बांग्लादेश अपनी साख बचाने की कोशिश करेगा।
रावलपिंडी में खेले जाने वाले इस मैच में हारने वाली टीम ग्रुप ए में सबसे नीचे रहेगी, इसलिए दोनों ही टीमें सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
निराशाजनक सफर को जीत के साथ खत्म करने की कोशिश करेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट बेहद निराशाजनक रहा है। 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली यह टीम इस बार अपने पहले दो मुकाबलों में बुरी तरह लड़खड़ा गई। पहले न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हराया, फिर चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत ने 6 विकेट से मात दी। कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने अपनी टीम की गलतियों को हार की वजह बताया, और अब वे इन खामियों को सुधारते हुए बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेंगे।
खोई हुई फॉर्म वापस लाने की कोशिश करेगी बांग्लादेश
बांग्लादेश की ODI फॉर्म पिछले कुछ समय से खराब रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 3-0 की हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा। लगातार दो मैचों में बल्लेबाजी नाकाम रही, और यही कमजोरी पाकिस्तान के खिलाफ भी उनके लिए बड़ी चिंता होगी। अगर उन्हें जीत दर्ज करनी है, तो मध्यक्रम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
कौन बन सकता है गेम चेंजर?
पाकिस्तान – मोहम्मद रिज़वान
कप्तान मोहम्मद रिज़वान के लिए यह मुकाबला व्यक्तिगत रूप से भी अहम होगा। भारत के खिलाफ उन्होंने 77 गेंदों पर 46 रन बनाए थे और उनकी पारी के दौरान पाकिस्तान एक मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रहा था। लेकिन उनके आउट होते ही पूरी पारी ढह गई। इस बार वे न सिर्फ अपनी कप्तानी बल्कि बल्लेबाजी से भी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।
बांग्लादेश – मेहदी हसन मिराज़
मेहदी हसन मिराज़ बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और अपनी ऑलराउंड क्षमताओं के कारण टीम के लिए अहम होंगे। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में वे अब तक न गेंद से और न ही बल्ले से कोई कमाल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने दो पारियों में कुल 18 रन बनाए हैं और 20 ओवर में कोई विकेट नहीं चटका सके हैं। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वे अपनी स्पिन से बीच के ओवरों में वही दबाव बनाने की कोशिश करेंगे, जिससे भारत के खिलाफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी।
PAK vs BAN: कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
इस मुकाबले का लाइव प्रसारण भारत में JioStar पर होगा। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Jio Hotstar पर उपलब्ध रहेगी, जबकि Star और Network 18 के चैनलों पर इसे टीवी पर देखा जा सकता है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।