Champions Trophy 2025, Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर अपने फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं। विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाडी भी हैं।
इस चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी नजर एक ऐसे रिकॉर्ड पर रहेगा जिसे आज तक दुनिया में कोई भी क्रिकेटर नहीं कर सका है। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने के लिए विराट कोहली को सिर्फ शतक लगाने की जरुरत है। ऐसे में उनकी नजर इसी साल के चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की होगी।
शतकों के महारिकॉर्ड पर विराट की नजर

विराट कोहली ने क्रिकेट जगत में अपनी शानदार बल्लेबाजी से एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल करने के करीब पहुंच चुके हैं। वह वनडे क्रिकेट में 52 शतक लगाने से सिर्फ एक शतक दूर हैं, अगर विराट ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो, तो वह क्रिकेट के किसी भी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल वह सचिन तेंदुलकर के साथ बराबरी पर हैं सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 51 शतक लगाए थे। ऐसे में विराट को इस लिस्ट में सबसे आगे निकलने के लिए सिर्फ 1 शतक की ही जरूरत है।
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2008 में की थी और उन्होंने शतक बनाने की शुरुआत 2010 में की थी। तब से लेकर अब तक रन मशीन के बल्ले से कई दफा ऐसी विराट पारियां निकल चुकी हैं। विराट ने इस फॉर्मेट में लगातार रन बनाए हैं, जो उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बनाता है। विराट के लिए वनडे क्रिकेट में शतक लगाने का सिलसिला लगातार जारी रहा है और वह आगे भी ऐसी शानदार पारियां निकलती रहेंगी।
पाकिस्तान के खिलाफ खेली यादगार पारी

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 111 गेंदों पर 7 चौके की मदद से नाबाद 100 रन की शानदार पारी खेली थी। बता दें कि, विराट कोहली ने पहली बार साल 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी लेकिन ये पहला मौका था, जब विराट ने इस टूर्नामेंट में शतक जड़ा। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में ये उनका 82वां शतक था। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर 100 शतक के साथ सबसे आगे हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।