Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है। राहुल द्रविड़ के बाद गंभीर टीम इंडिया की कोचिंग की कमान संभालने।

अब बीसीसीआई को टीम इंडिया को नए सहयोगी स्टाप की तलाश है। गंभीर खुद अपने कोचिंग स्टाप का चयन करना चाहते थे। गंभीर ने टीम इंडिया के नए कोचिंग स्टॉप के लिए आर विनय कुमार,मोर्ने मोर्कल, अभिषेक नायर, रेयान टेन दोशेटो, जोंटी रोड्स और लक्ष्मीपति बाला जी के नाम सुझाये थे। लेकिन बीसीसीआई ने 5 में से सिर्फ 1 एक डिमांड को मनी है उन्होंने गंभीर के बाकि चार डिमांड को ख़ारिज कर दिया।
Gautam Gambhir: अभिषेक नायर को चुना गया
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने गौतम गंभीर के सभी सुझावों में से एक एक कको छोड़कर बाकी को खारिज कर दिया गया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई अभिषेक नायर को कोचिंग स्टॉप के लिए हामी भर दिया है। अभिषेक फिलहाल कोलकाता नाईट राइडर्स के सहायक कोच के रूप में करते हैं। हालाँकि अभी ताका इसकी कोई अधिकारिक ऐलान नही हुआ है।
Gautam Gambhir: 4 की प्रस्ताव ख़ारिज
गौतम गंभीर के दिए गए सुझावों में से बीसीसीआई ने केवल एक को ही मंजूरी दी है बाकि के 4 ख़ारिज कर दिए हैं। विनय कुमार, मोर्ने मोर्केल, बाला जी और टेन दोशे को पक्ष में नही है।
इससे पहले बीसीसीआई ने रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ को अपने कोचिंग स्टॉप का चयन करने के लिए फ्री हैंड दिया था। लेकिन गंभीर के साथ ऐसा हुआ नजर नही आ रहा है। राहुल द्रविड़ के साथ साथ टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच रहे पारस महाम्ब्रे का कार्यकाल समाप्त हुआ। वहीं फिल्डिंग कोच टी दिलीप का कार्यकाल बढाया जा सकता है।
Gautam Gambhir: बॉलिंग कोच की रेस में जाहिर खान टॉप पर
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई जाहिर खान को बालिंग कोच बनाना चाहती है। जाहिर भारत के दिग्गज गेंदबाजों में से एक है। हालाँकि अभी तक कुछ भी साफ नही हुआ है। बता दें कि टीम इंडिया इसी महीने श्रीलंका दौरे पर जाएगी।

जहाँ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर का यह पहला असाइनमेंट होगा। ऐसे में सबकी नजरें भारत के इस दौरे पर रहने वाली है।
1 Comment
Pingback: LPL Galle Marvels Vs Jaffna King: टीम शेफर्ट की आतिशी पारी