GGW vs RCBW: वीमेंस प्रीमियर लीग के नए सीजन (WPL 2025) की शुरुआत हो चुकी है और पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCBW) का सामना गुजरात जायंट्स (GGW) से हो रहा है। टॉस के दौरान आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना और गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर मैदान में मौजूद रहीं और इस दौरान स्टेडियम में मंधाना के नाम पर फैंस की जबरदस्त चीयर सुनाई दी।
RCB ने टॉस जीतने के बाद चुनी पहले गेंदबाजी
गार्डनर ने टॉस के लिए सिक्का उछाला और मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उन्होंने कहा कि वडोदरा उनके लिए घरेलू मैदान जैसा महसूस होता है क्योंकि यहां की भीड़ का समर्थन शानदार रहता है। उन्होंने बताया कि पिछली दो ट्रेनिंग सेशंस में ओस का असर दिखा है, और इसी वजह से उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि टीम में कुछ बदलाव मजबूरी में किए गए हैं, लेकिन वह मौजूदा कॉम्बिनेशन से संतुष्ट हैं।

दूसरी ओर, आरसीबी की अनुभवी ऑलराउंडर एलिसे पेरी ने कहा कि टीम के साथ फिर से जुड़कर अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि WPL हर साल और बेहतर होता जा रहा है और इस बार का टूर्नामेंट भी काफी रोमांचक रहने वाला है।
अपनी फिटनेस पर बात करते हुए पेरी ने कहा कि वे पूरी तरह फिट हैं, लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में गेंदबाजी नहीं करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वो चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने के लिए उत्साहित हैं, क्योंकि वहां की भीड़ का समर्थन अविश्वसनीय रहता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI में विदेशी और डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
RCB की प्लेइंग XI में चार विदेशी खिलाड़ी एलिस पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, डैनी व्याट-हॉज और किम गार्थ शामिल हैं। इसके अलावा, तीन भारतीय खिलाड़ियों – प्रेमा रावत, वी.जे. जोशिथा और राघवी बिष्ट – को WPL में पहली बार मौका मिला है।
गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने कहा कि अगर वे टॉस जीततीं, तो वे भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करतीं। उन्होंने बताया कि, उनकी टीम में अनुभव और युवा जोश का अच्छा मिश्रण है और वे नए खिलाड़ियों को देखने के लिए उत्साहित हैं। गुजरात जायंट्स की टीम में पांच खिलाड़ी – प्रिया मिश्रा, काश्वी गौतम, सयाली सतघरे, डिएंड्रा डॉटिन और सिमरन शेख – अपना WPL डेब्यू कर रही हैं।
GGW vs RCBW पिच रिपोर्ट
मिताली राज ने कोटाम्बी स्टेडियम वड़ोदरा की पिच रिपोर्ट देते हुए कहा कि यह एक हार्ड और बैटिंग-फ्रेंडली पिच है, जिससे हाई-स्कोरिंग मुकाबला होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन ओवरऑल यह एक बल्लेबाजों की मददगार पिच रहने वाली है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग XI:
स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट-हॉज, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, प्रेमा रावत, वी.जे. जोशिथा, रेनुका सिंह।
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग XI:
लौरा वुल्फार्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, एश्ले गार्डनर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काश्वी गौतम।
RCB की ओर से स्मृति मंधाना, एलिसे पेरी और ऋचा घोष जैसी स्टार बल्लेबाजों पर नजरें होंगी, जबकि गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी में लौरा वुल्फार्ट, बेथ मूनी और डिएंड्रा डॉटिन से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी टीम WPL 2025 में शानदार आगाज करती है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।