147 सालों में अब तक खेले जा चुके हैं पांच हजार से ज्यादा टेस्ट मैच, जानिए सटीक आंकड़े
यहाँ जानिए 147 सालों में अब तक कितने टेस्ट मैच अब तक खेले जा चुके हैं।
आज के समय में टी20 क्रिकेट का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन फिर भी टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसे देशों में आज भी टेस्ट क्रिकेट काफी पसंद किया जाता है।
पिछले कुछ सालों में आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को और भी रोमांचक बनाने के लिए कई नए नियम लागू किए, ताकि उसकी लोकप्रियता बढ़ सके और साथ ही साथ मैचों के परिणाम भी निकल सके। इसीलिए, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की गई, जिसके चलते अब टीमें ड्रॉ के लिए नहीं बल्कि परिणाम प्राप्त करने के लिए खेलती हैं।
साल 2019 में शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का चक्र दो सालों का होता है और चक्र के अंत में फाइनल भी खेला जाता है। अब तक इसके दो फाइनल मुकाबले (2021 और 2023 में) भी खेले जा चुके हैं।
1877 में हुई थी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई थी, जो कि टेस्ट फॉर्मेट में खेला गया था। शुरूआती दौर में टेस्ट मैच कई दिनों तक लगातार खेले जाते थे, लेकिन समय के साथ नियमों में बदलाव हुए और फिर सभी मुकाबले पांच दिनों तक सीमित हो गए।
क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गया था। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 45 रनों से जीत हासिल हुई थी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से चार्ल्स बैनरमैन ने 165 रनों की पारी खेली थी।
अब तक कुल कितने टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं?
क्रिकेट इतिहास में 1877 से लेकर अब तक कुल 5136 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले मुकाबले के बाद से अब तक 13 टीमें टेस्ट मैच खेल चुकी हैं, जिसमें 12 देशों की टीमें शामिल हैं। इसके अलावा, एक मुकाबला आईसीसी वर्ल्ड XI ने खेला है।
आईसीसी वर्ल्ड XI की टीम ने अपना एकमात्र टेस्ट मैच 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 210 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
147 सालों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है। इस टीम ने अब तक 1082 मुकाबले खेले हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया 868 मैचों के साथ इस मामले में दूसरे स्थान पर और भारत 586 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।