ICC Latest Ranking in ODIs: आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों को फायदा हुआ है। भारतीय स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में शतक लगाने के बाद वनडे रैंकिंग में फायदा मिला है। अपने इस शानदार प्रदर्शन के चलते हुए वह अब ICC Ranking में नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं।
शुभमन गिल ने बाबर आजम को पछाड़ा :-
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए वनडे रैंकिंग में नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया है। क्यूंकि भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 142 रनों से हराया था।

उस समय इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में भारतीय स्टार बल्लेबाज ने 112 रनों की शतकीय पारी खेली थी। जिसके चलते हुए उन्होंने पाकिस्तानी स्टार को पछाड़ते हुए रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ICC वनडे रैंकिंग में अभी तीसरे स्थान पर विराजमान हैं।

इस समय भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने कुल 796 रेटिंग अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। इसके बाद रैंकिंग में पाकिस्तानी स्टार का नंबर आता है। बाबर आजम के इस समय 773 रेटिंग अंक हैं। इस समय वह दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर आते हैं। उनके इस मौजूदा समय में 761 रेटिंग अंक हैं।
टॉप-10 में है चार भारतीय बल्लेबाज :-
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल अब ICC Ranking में नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर और टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली छठे स्थान पर कायम हैं। उनके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर ने 60.33 की बल्लेबाजी औसत से 183 रन बनाए थे। जिसके चलते हुए वह ICC वनडे रैंकिंग में 9वें स्थान पर आ गए हैं।

इन बल्लेबाजों को भी हुआ फायदा :- साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को भी 1 पायदान का फायदा हुआ है। वहीं इस समय वह वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल को 2 पायदान का फायदा हुआ है। अब वह भी रैंकिंग में 5वें स्थान पर हैं। इसके अलावा चरिथ असलंका ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। इससे उन्होंने रैंकिंग में कुल 8 पायदान की छलांग लगाई। अब वह भी रैंकिंग में 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
महेश तीक्षाना बने वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज :-
श्रीलंका टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज महेश तीक्षाना 680 रेटिंग अंक के साथ अब दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान को पीछे छोड़ा है।

इसके अलावा भारत के स्टार लेग स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को रैंकिंग में एक पायदान का फायदा हुआ है। इसके चलते हुए अब वह ताजा रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ गए हैं। जबकि कीवी टीम के मौजूदा कप्तान मिचेल सेंटनर ने भी रैंकिंग में 5 पायदान की छलांग लगाई है। इसके चलते हुए अब वह गेंदबाजी रैंकिंग में 5वें स्थान पर आ गए हैं।
शुभमन गिल का वनडे करियर :-
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज गिल ने अभी तक इस फॉर्मेट में कुल 50 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 50 पारियों में 60.16 की बल्लेबाजी औसत से 2,587 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 15 अर्धशतक भी आए हैं।

जबकि इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन रहा है। इस स्टार भारतीय बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 10 मैच की 10 पारियों में 84.28 की काफी शानदार बल्लेबाजी औसत से 590 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन रहा है।
वनडे में नंबर-1 है टीम इंडिया :-
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से खेली गई थी। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया था। जिसको भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत लिया था। उसके बाद दूसरा मैच कटक में खेला गया था। जिसमें भारतीय कप्तान ने 119 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

इस मुकाबले को भी भारतीय टीम ने 4 विकेट से ही जीता था। इसके बाद इन दोनों के बीच तीसरा मैच अहमदाबाद में खेला गया था। इसको भी भारतीय टीम ने जीत लिया था। इसके चलते हुए ही भारतीय टीम वनडे में दुनिया की नंबर-वन टीम बनी है। वहीं इस वनडे सीरीज में इंग्लैंड का क्लीन स्वीप करने के बाद इस समय दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया से अंकों का अंतर भी बढ़ गया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।