3 खिलाड़ी जो अगस्त महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए हुए नामित

एक खिलाड़ी ने पिछले महीने भारत को सीरीज हराया था।

आईसीसी ने गुरूवार (05 सितंबर) को अगस्त महीने के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड (ICC Player Of The Month August) के लिए तीन खिलाड़ियों को नामित किया है। इनमें से 2 खिलाड़ियों को उनके टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर और एक खिलाड़ी को लिमिटेड ओवर के प्रदर्शन के आधार पर नामित किया गया है। आइए जानते हैं आईसीसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए कौन से 3 खिलाड़ियों को नामित किया गया है।

3 खिलाड़ी जो ICC Player Of The Month August के लिए हुए नामित

3. केशव महाराज (Keshav Maharaj)

ICC Player Of The Month August Nominations Keshav Maharaj, Jayden Seals, Dunith Wellalage
Keshav Maharaj | ICC_Player Of The Month August Nominations

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद अपने दूसरे आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए दौड़ में होंगे। महाराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 से जीत दिलाई। उन्होंने उन दो मुकाबलों में 16.07 की औसत से 13 विकेट हासिल किए।

महाराज ने पोर्ट ऑफ स्पेन में पहले टेस्ट मैच में 164 रन देकर 8 विकेट लिए थे, जो ड्रॉ रहा था। इसके अलावा, उन्होंने दूसरे मैच में 45 रन देकर 5 विकेट लिए, जिसमें दूसरी पारी में तीन विकेट भी शामिल था, जिसके दक्षिण अफ्रीका की जीत भी सुनिश्चित हुई थी। इतना ही नहीं, वह उस सीरीज में महान ह्यूग टेफील्ड को भी पीछे छोड़ते हुए टेस्ट इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर भी बन गए थे।

2. जेडन सील्स (Jayden Seals)

Jayden Seals | ICC Player Of The Month August Nominations
Jayden Seals | ICC_Player Of The Month August Nominations

कैरेबियाई तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के प्रमुख गेंदबाज थे। उन्होंने उस सीरीज में 18.08 की औसत से 12 विकेट चटकाए थे, जिसमें दूसरे मैच में 9 विकेट शामिल थे। सील्स ने उस सीरीज में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 6/61 का प्रदर्शन भी किया था।

यदि जेडन सील्स अगस्त महीने के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीत जाते हैं, तो वह इस साल यह सम्मान प्राप्त करने वाले तीसरे वेस्ट इंडियन खिलाड़ी बन जाएंगे। इस साल उनसे पहले शमार जोसेफ और गुडाकेश मोटी यह अवॉर्ड जीत चुके हैं।

3. दुनिथ वेल्लालगे (Dunith Wellalage)

ICC Player Of The Month August Nominations Keshav Maharaj, Jayden Seals, Dunith Wellalage
Dunith Wellalage | ICC Player Of The Month August Nominations

श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर डुनिथ वेल्लालगे ने पिछले महीने भारत के खिलाफ यादगार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 27 सालों बाद कोई वनडे सीरीज जीत ली थी। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों के खेलने के बावजूद श्रीलंका का वह सीरीज जीतना काबिले तारीफ था और दुनिया भर से वेल्लालगे के विशेष प्रदर्शन की सराहना भी की गई।

वेल्लालगे ने उस सीरीज में 108 रन बनाकर और 7 विकेट लेकर श्रीलंका को सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस सीरीज में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 67* रनों की पारी भी खेली थी। उन्होंने दूसरे वनडे में 39 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर श्रीलंका को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। तीसरे मैच में वे बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन उन्होंने 5/27 के अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया था।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More