ICC: भारतीय टीम व उसके चाहने वालों के लिए साल 2023 कुछ खास नहीं रहा। इसी साल टीम इंडिया के पास आईसीसी मेंस वनडे विश्वकप की ट्रॉफी को अपने नाम करने का शानदार मौका था, लेकिन फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के साथ हारकर टीम के हाथ सिर्फ निराशा ही लगी। इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से भी टीम इंडिया ने हाथ गंवाया। इन दोनों ही आईसीसी ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने साल 2023 में व्यक्तिगत रूप से शानदार प्रदर्शन किया।
अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हाल में ही आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ ईयर 2023 की प्लेइंग इलेवन की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल नहीं किया गया है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को भी इस टीम में शामिल नहीं किया गया है।
रोहित-कोहली को टीम में नहीं मिली जगह
वर्तमान समय में विराट कोहली और रोहित शर्मा को दिग्गज बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी कमाल की बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों का आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में नाम शामिल नहीं किया गया है। अगर बात करें आंकड़ों की तो इस साल विराट कोहली ने टेस्ट में 8 मैचों के दौरान 55.91 की औसत के साथ 671 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने साल 2023 में टेस्ट मैच के दौरान 41.92 की 545 रन बनाए हैं। इस प्रदर्शन के बाद भी रोहित और विराट को टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में शामिल ना करना समझ से बाहर है।
जडेजा और अश्विन को मिली प्लेइंग 11 में जगह
हांलाकि रोहित और विराट को आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में जगह नहीं मिल पाई है। लेकिन रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेसा जैसे ऑलराउंडर भारतीय खिलाडियों को इसमें शामिल किया गया है। इस वक्त ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम में अनुभवी हैं। जडेजा और अश्विन ने साल 2023 में हुई ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान सीरीज को 2-1 से जीताने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
ये है ICC द्वारा चुनी गई टेस्ट टीम
उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन, जो रूट, ट्रेविस हेड, रवींद्र जडेजा, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), रवीचंद्रन अश्विन, मिचेल स्टार्क, स्कुअर्ट ब्रॉड
The Men’s Test Team of the Year for 2023 consists of a host of classy performers headed by Australia’s courageous skipper 💥
Find out who made the cut 👇https://t.co/rPgPBOYSL9
— ICC (@ICC) January 23, 2024
ये भी पढ़ें: शोएब मलिक पर लगे फिक्सिंग के आरोप, 1 ओवर मे डाली तीन नो बॉल, लिए इतने करोड़ रुपये
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on