पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के एक्स पति शोएब मलिक इन दिनों अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन अब वो एक और मामले को लेकर चर्चा का विषय बन चुके हैं। दरअसल, बीते सोमवार के दिन शोएब मलिक पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग के छठे मुकाबले दौरान फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं।
इस मुकाबले के खत्म होने के बाद से ही शोएब मलिक पर फिक्सिंग के इल्जाम लगाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच के दौरान शोएब मलिक ने 3 नो बॉल डालने के लिए करोड़ों रुपये लिए हैं। अब इसको लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक की चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया में भी लोग उन पर जमकर बरस रहे हैं।
इससे पहले इस दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी को तीसरी शादी के लिए ट्रोल होना पड़ रहा है। शोएब मलिक ने हाल में ही अपनी दूसरी बीवी सानिया मिर्जा से रिश्ता तोड़ कर अपना निगाह पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल सना जावेद से कर लिया है। अपना तीसरा निकाह करने के बाद दूसरे ही दिन शोएब मलिक बांग्लादेश में शुरु हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपनी फ्रैंचाइजी फॉर्च्यून बरिशाल की तरफ से खेलने के लिए निकल गए। इसके बाद 22 जनवरी के दिन शोएब मलिक ने इस सीजन का दूसरा मैच खेला।
हांलाकि इस मुकाबले के दौरान शोएब मलिक को बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए गेंदबाजी की। फॉर्च्यून बरिशाल के कप्तान तमीम इकबाल ने उन्हें टीम के लिए गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी दी। इस दौरान उन्होंने एक ओवर में ही कुल 3 नो बॉल फैंक दी और 18 रन लुटा दिए। स्पिन गेंदबाज का एक ही ओवर में तीन नो बॉल डालना किसी को भी संदेह के घेरे में डाल देता है। जिसके चलते सोशल मीडिया में कई लोग शोएब मलिक पर फिक्सिंग का आरोप लगाने लगे।
Shoaib Malik bowled 3 no-balls in an over in Bangladesh Premier League today. What? 😮😮😮
[Ahmer Najeeb] #BPL2024 pic.twitter.com/TLm0L4oEiS
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 22, 2024
नो बॉल के लिए शोएब ने लिए 20 करोड़
एक ही ओवर में 3 नो बॉल फैंकने पर शोएब मलिक कई लोगों के निशाने पर आ गए। इस दौरान सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर लोगों ने उन पर स्पॉट फिक्सिंग करने का ओरोप लगा रहे थे। कई क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म (एक्स) पर इस बात का खुसाला करते हुए नजर आए कि शोएब मलिक ने फॉर्च्यून बरिशाल के लिए खेलते हुए मैच में जानबुझ कर 3 नो बॉल डाली हैं। इस दौरान इन बातों का भी जिक्र होने लगा कि इसके लिए मलिक ने कुल 20 करोड़ रुपये लिए हैं। गौरतलब है कि आए दिन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगते रहते हैं। इससे पहले कई पाकिस्तानियों खिलाड़ी उनकी नेशनल टीम की तरफ से खेलते हुए फिक्सिंग करते हुए दोषी पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें: कभी टीम इंडिया को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, अब USA की तरफ से खेलेंगे चंद
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on
1 Comment
Pingback: ICC Test Team of the Year announced, Rohit-Virat did not get place