कभी टीम इंडिया को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, अब USA की तरफ से खेलेंगे चंद
उन्मुक्त चंद ने साल 2012 में भारतीय टीम को अंडर-19 विश्वकप में भारतीय टीम के लिए कप्तानी की थी। इसके अलावा उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने इस साल विश्वकप भी जीता था।
उन्मुत्च चंद के लिए एक वक्त में कहा जा रहा था कि ये भारतीय टीम का भविष्य हैं। हांलाकि बाद की परस्थितियां कुछ ऐसी बनी कि उन्हें भारतीय टीम में नहीं बल्कि आईपीएल में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा। इसके बाद उन्होंने भारत से अमेरिका जाने का फैसला कर लिया। भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले क्रिकेटर उन्मुक्त चंद अब USA की टीम से क्रिकेट खेल रहे हैं। इसी कड़ी में मार्च 2024 में अपनी नई पारी की शुरुआत नए देश के साथ करने वाले हैं। चंद ने अब यूएसए की टीम से खेलने के लिए जारी होने वाले सारे नियम पूरे कर लिए हैं। यदि अब उन्हें अमेरिका की तरफ से 2024 टी-20 विश्वकप के लिए जारी होने वाले स्क्वॉड में जगह मिलती है तो ऐसे में खेलते हुए नजर आएंगे। इस दौरान वो भारत के खिलाफ भी खेलते हुए नजर आएंगे क्योंकि भारत और यूएसए एक ही ग्रुप में हैं।
अंडर-19 टीम के थे कप्तान
उन्मुक्त चंद ने साल 2012 में भारतीय टीम को अंडर-19 विश्वकप में भारतीय टीम के लिए कप्तानी की थी। इसके अलावा उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने इस साल विश्वकप भी जीता था। इस वक्त चंद की उम्र 30 साल की है। जब उनकी कप्तानी में टीम ने अंडर-19 विश्वकप का खिताब जीता था तब उन्मुक्त की उम्र मजह 19 साल थी। इस दौरान उन्होंने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रन की यादगार पारी भी खेली थी। इसके अलावा चंद ने भारत की अंडर-23 और इंंडिया-ए की तरफ से भी खेला है। इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने दिल्ली, राजस्थान और दिल्ली की तरफ से खेला है।
बीते 3 साल से हैं अमेरिका हैं चंद
उन्मुक्त चंद का अब तक भी इंटरनेशनल डेब्यू नहीं हुआ है। लेकिन इस बार इस खिलाड़ी के पास इंटरनेशनल मैच में अपना जौहर दिखाने का सबसे बड़ा मौका है। चंद पिछले कुछ सालों से अमेरिका में ही रह रहे हैं। बीते 3 सालों में उन्होंने 10-10 महीने रहने की अनिवार्यता पूरी कर ली है। फिलहाल अब उन्मुक्त चंद के लिए यूएसए की टीम में खेलने के लिए दरवाजे खुलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस साल के मार्च से चंद अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने के लिए योग्य हो जाएंगे। माना जा रहा है कि इस बार वो अमेरिका क्रिकेट टीम की स्क्वॉड में जरूर शामिल होंगे। इसके पीछे कारण है कि वो टी-20 के शानदार खिलाड़ी माने जाते हैं। इसके अलावा यूएसए की टीम के पास अभी चंद के अलावा कोई अन्य बेहतर विकल्प भी नहीं है।
भारत के खिलाफ खेलने की इच्छा- उन्मुक्त चंद
यदि उन्मुक्त चंद आगामी टी-20 विश्वकप में अमेरिकी टीम का हिस्सा होते हैं तो ऐसे में उनका खेलना काफी दिलचस्प रहेगा। बता दें इस साल होने वाले टी-20 विश्वकप 2024 में भारत और अमेरिका की टीम एक ही ग्रुप में हैं। ऐसे में यदि चंद भी उस टीम में शामिल होंगे तो उनकी कोशिश होगी कि एक अच्छा स्कोर कर अपनी मौजूदगी को दिखाया जाए। इसके अलावा उन्हें अपने पूराने भारतीय खिलाड़ियों के साथ भी खेलने का मौका मिलेगा। इसके अलावा उन्मुक्त चंद ने एक बयान में ये भी कहा है कि जब से उन्होंने भारत से क्रिकेट को छोड़ा है तब से ही वो भारत के खिलाफ खेलने के लिए उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें: अगले साल केरल में भारत और अर्जेंटीना के बीच होगा फुटबॉल मैच
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on