IND vs ENG: आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के कई खिलाड़ी नागपुर पहुंच गए हैं। इन सभी का वहां पर पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है।
#WATCH | Maharashtra: Indian Captain Rohit Sharma, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill and others arrive at Nagpur airport for the 1st ODI match against England, on 6th February.
India clinched the five-match T20 series 4-1 against England. pic.twitter.com/4vQjLfdDtH
— ANI (@ANI) February 2, 2025
इसके लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कई बड़े भारतीय खिलाड़ी नागपुर पहुंच गए हैं। इन दोनों (IND vs ENG) के बीच यह सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी। वहीं यह वनडे सीरीज आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के लिए काफी अहम मानी जा रही है। यह भारत की तैयारियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण भी है।
IND vs ENG नागपुर पहुंचे कई सीनियर खिलाड़ी :-
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की टीम (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाने वाला है। इसके चलते हुए भारतीय टीम (IND vs ENG) के कई खिलाड़ी पहले ही वहां पर पहुंच गए हैं। इससे पहले अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और ऋषभ पंत एक साथ ही नागपुर एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं। इसके चलते हुए वहां पर काफी फैंस का जमावड़ा भी लग गया है। वहीं इसके अलावा ये सभी भारतीय खिलाड़ी (IND vs ENG) अपनी कूल लुक के चलते हुए सोशल मीडिया पर चर्चा में आए हैं।
बाकी भारतीय खिलाड़ी जल्द पहुंचेंगे नागपुर :-

अभी 2 फरवरी को यानि कल ही भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच खेला गया था। वहीं इस टी20 टीम में शामिल सभी खिलाड़ी जिनको वनडे टीम में भी जगह दी गई है। वो सभी जल्द ही नागपुर पहुंचकर टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इन खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल सहित और भी कई प्लेयर्स शामिल हैं। इससे पहले हम आपको बता देना चाहते है कि इन दोनों टीमों (IND vs ENG) के बीच खेली गई टी-20 सीरीज को भारतीय टीम ने 4-1 से जीतकर अपने नाम कर लिया है।
भारत के बड़े खिलाड़ी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे :-

आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम (IND vs ENG) के साथ खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज में सभी भारतीय खिलाड़ी अपनी फॉर्म को भी हासिल करना चाहेंगे। क्यूंकि हम सभी जानते है कि इस मौजूदा समय में रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित कई बड़े खिलाड़ी अपनी फॉर्म में नहीं हैं। तभी तो आगामी वनडे सीरीज में इंग्लैंड की क्वालिटी बॉलिंग के सामने सभी भारतीय खिलाड़ी (IND vs ENG) अपनी खोई हुई फॉर्म को भी हासिल करना चाहेंगे।
वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा.
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।