IND vs IRE: भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को तीसरे वनडे में 304 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। इस तरह से यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत है। तभी तो इंडियन टीम (IND vs IRE) ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। इस तरह से आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय महिला टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) की टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत अपने नाम करते हुए सीरीज में आयरलैंड की टीम (IND vs IRE) का क्लीन स्वीप कर दिया है। वहीं इस मैच में भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इसके बाद फिर आयरलैंड की टीम को सस्ते में ही आउट कर दिया।
IND vs IRE भारतीय टीम ने दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत :-
भारतीय महिला टीम ने तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उन्होंने अपने इस फैसले को सही साबित करते हुए अपने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 435 रन बना डाले। वहीं इस दौरान भारत के लिए सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने शतकीय पारियां खेलीं।

इसके बाद फिर विकेटकीपर ऋचा घोष ने भी अर्धशतक लगा दिया। तभी तो ऐसा करते हुए भारतीय टीम (IND vs IRE) महिला वनडे में 400 का स्कोर पार करने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है। इससे पहले भारतीय टीम ने पिछले मुकाबले में भी 350 से ज्यादा रन बनाए थे। इस बड़े टारगेट का पीछा करने जब आयरलैंड की टीम आई तो उनकी शुरुआत काफी ख़राब रही। इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम केवल 31.4 ओवर ही खेल कर 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इस मुकाबले में कोई भी आयरलैंड (IND vs IRE) की बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। इसके अलावा भारतीय टीम (IND vs IRE) के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट दीप्ति शर्मा ने ने लिए। उन्होंने अपनी टीम के लिए 3 आयरिश बल्लेबाजों को आउट किया। जबकि तनुजा कंवर को भी 2 विकेट मिले। वहीं तितास साधु, सयाली सतघरे, मिन्नु मनी ने भी 1-1 विकेट लिया।
प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी :-
भारत की महिला बल्लेबाज प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी मैच विनर खिलाड़ी रहीं। इन दोनों ने ही पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी की। इस दौरान खेलते हुए सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने 129 गेंदों पर 154 रन बनाए।

अपनी इस पारी में उन्होंने 20 चौके और 1 छक्का भी लगाया। जबकि भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने 80 गेंदों पर 135 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी में उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के भी आए। इस तरह से वह वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय बल्लेबाज भी बन गई है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।