भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा टेस्ट सीरीज के लिहाज से काफी बुरा साबित हो रहा है। पहले ही मैच में भारतीय टीम मेजबान साउथ अफ्रीका के सामने 32 रन और एक पारी के बड़े अंतर से मात खा गई। अब भारतीय के लिए दूसरा मैच बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। पहले टेस्ट मैच में भारत को एक ऑलराउंडर खिलाड़ी की कमी महसूस हुई। हांलाकि अब टीम व उसके फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारत व दुनिया के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा तीन जनवरी से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। पहले टेस्ट मैच में उनके पीठ में दर्द था जिस कारण वो नहीं खेल पाए थे।
रविंद्र जडेजा के पास है अनुभव
पहले टेस्ट मैच में हार का सबसे प्रमुख कारण भारतीय टीम की बल्लेबाजी थी। खासकर भारत के पास निचले क्रम का बल्लेबाज नहीं था। यदि रविंद्र जडेजा दूसरा टेस्ट मैच खेलते हैं तो ऐसे में ये टीम के लिए राहत भरी खबर होगी, क्योंकि जिस क्रम में वो बल्लेबाजी करते हैं वहां पर उन्होंने काफी रन भी बनाए हैं। इसके अलावा रविंद्र जडेजा इस वक्त टीम के अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। चाहे गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी टीम को कठीन समय में बाहर कैसे निकालना है ये रविंद्र जडेजा को काफी अच्छे से आता है। पहले टेस्ट मैच में भी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज भारतीय स्पिन गेंदबाजों को आसानी से खेल रहे थे। खासकर डीन एल्गर और यानसेन ने अश्विन जैसे गेंदबाजों को आसानी से खेला। अश्विन ने 19 ओवर में 4 रन देकर 1 विकेट लिया था। ऐसे में यदि जडेजा उनके साथ होंगे तो बल्लेबाजों को दिक्कत का भी सामना करना पड़ सकता है।
नेट्स में किया था अभ्यास
हांलाकि रविंद्र जडेजा ने पहला टेस्ट मैच नहीं खेला था लेकिन इसके तीसरे दिन उन्होंने नेट्स में वार्म अप किया। लेकिन इस दौरान वो बिल्कुल भी सहज नजह नहीं आए। तीसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के साथ करीब 20 मिनट तक अभ्यास किया। इस दौरान उनके साथ टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच रजनीकांत भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: शतरंज में हम्पी समेत इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।