Fastest century in T20 WC: टी-20 विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी, रैना भी सूची में है शामिल
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में हर कोई बल्लेबाज तेज गति से रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर ज्यादा से ज्यादा बनाने की सोचता है। ये ही कारण है कि टी-20 फॉर्मेट में तेज गति से रन बनते हैं।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में से टी-20 से सबसे रोमांचकारी माना जाता है, क्योंकि इसमें एक तरफ जहां तेजी से तो रन बनते हैं, वहीं दूसरी तरफ विकेट गिरने की संभावना भी तेज होती है। अगर बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर हर कोई बल्लेबाज तेज गति से रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर ज्यादा से ज्यादा बनाने की सोचता है। ये ही कारण है कि टी-20 फॉर्मेट में तेज गति से रन बनते हैं। आज हम ऐसे 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाया हो।
क्रिस गेल
टी-20 क्रिकेट की बात हो क्रिकेट की दुनिया में यूनिवर्स बॉस के नाम के मशहूर क्रिस गेल का नाम ना आए, क्या ऐसा हो सकता है? बिल्कुल भी नहीं। जी हां टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा तेज शतक लगाने के मामले में गेल पहले ही नहीं बल्कि दूसरे नंबर पर भी है। यानी विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने में गेल पहले और दूसरे स्थान पर हैं। पहली बार उन्होंने साल 2016 में भारत में खेले गए टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 47 गेंदों में अपना शतक लगाया था। इससे पहले साल 2007 में अफ्रीका के साथ खेले गए मैच में गेल ने महज 50 गेंदों में शतक लगा दिया था।
ब्रेंडन मैकुलम
न्यूजीलैंड की टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में 51 गेंदों में शतक लगाया था। ये मैच वर्ल्ड कप का था जिसे साल 2012 में खेला गया था।
अहमद शहजाद
पाकिस्तान टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज अहमद शहजाद टी-20 विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। साल 2014 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 58 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 10 चौके लगाए थे।
सुरेश रैना
टी-20 में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना तेज शतक लगाने के मामले में 5वें स्थान पर मौजूद हैं। साल 2010 में वेस्टइंडीज में हुए विश्व कप के दौरान सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 59 गेंद पर शानदार शतक लगाया था।