IND W vs IRE W: भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में आयरलैंड को हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
IND W vs IRE W: भारत ने दूसरे महिला वनडे में जेमिमा रोड्रिग्स के पहले शतक और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की शानदार पारियों के दम पर आयरलैंड को 116 रन से हराकर श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

IND W vs IRE W: भारत ने दूसरे महिला वनडे में जेमिमा रोड्रिग्स के पहले शतक और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की शानदार पारियों के दम पर आयरलैंड को 116 रन से हराकर श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। जिसके चलते हुए अब भारतीय महिला टीम तीसरे और अंतिम मैच में आयरलैंड की महिला टीम (IND W vs IRE W) का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। तीसरा मुकाबला राजकोट में ही खेला जाएगा।

इससे पहले दूसरे मुकाबले में भारत (IND W vs IRE W) ने स्मृति मंधाना (73), प्रतिका रावल (67), हरलीन देओल (89) और जेमिमा रोड्रिग्स (102) की दमदार पारियों की बदौलत अपने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 370 रन बनाए। वहीं यह महिलाओं के वनडे में भारत का सर्वोच्च स्कोर भी है।

इससे पहले साल 2017 में भारत ने आयरलैंड (IND W vs IRE W) के खिलाफ ही वडोदरा में दो विकेट गंवाकर 358 रन बनाए थे। इसके अलावा अभी तक महिलाओं के वनडे में भारत का यह ओवरऑल 15वां सबसे बड़ा स्कोर है। भारतीय टीम के इस बड़े लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की टीम (IND W vs IRE W) निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर सिर्फ 254 रन ही बना पाई।
IND W vs IRE W ऐसी रही आयरलैंड टीम की पारी :-
भारतीय टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड (IND W vs IRE W) की शुरुआत खराब रही। आयरलैंड की महिला टीम को पहला झटका उनकी कप्तान गैबी लेविस (12) के रूप में ही लगा। उनको भारतीय गेंदबाज सयाली सतघरे ने अपना शिकार बनाया। वहीं आयरलैंड की टीम के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा क्रिस्टिना कुल्टर रीली ने 80 रन बनाए।

इसके अलावा उनके अन्य बल्लेबाज सारा फोर्ब्स ने 38 जबकि लॉरा डेनली ने 37 रन का योगदान दिया। लेकिन उनकी पूरी पारी में दूसरे छोर से बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वहीं दीप्ति शर्मा और प्रिया मिश्रा की स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी के सामने आयरलैंड के बल्लेबाजों ने संघर्ष किया। इस मुकाबले में भारत की अनुभवी गेंदबाज दीप्ति ने तीन विकेट लिए। जबकि अन्य गेंदबाज प्रिया ने 53 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अलावा मुकाबले में तितास साधु और सयाली सतघरे को एक-एक विकेट मिला।
ऐसी रही भारतीय टीम की पारी :-
इस दूसरे क्रिकेट मैच में भारतीय महिला टीम (IND W vs IRE W) ने पहले बल्लेबाजी की। भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतिका ने एकबार फिर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े। भारतीय कप्तान मंधाना ने 54 गेंद में 10 चौके और दो छक्के की मदद से 73 रन की पारी खेली।

जबकि अन्य (IND W vs IRE W) सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने भी 61 गेंद में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसके बाद फिर बल्लेबाज हरलीन देओल ने भी टीम के लिए शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 84 गेंद में 12 चौके की मदद से 89 रन बनाए। वहीं अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में जेमिमा ने 91 गेंद में 12 चौके की मदद से 102 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और महिला वनडे में जेमिमा का यह पहला शतक है। बाद में आई बल्लेबाज ऋचा घोष पांच गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुईं। इसके अलावा मुकाबले में अन्य बल्लेबाज तेजल हसाबनिस और सयाली सतघरे दो-दो रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं आयरलैंड की टीम (IND W vs IRE W) के लिए इस मुकाबले में ओरला प्रेंडरगास्ट और आर्लीन केली ने दो-दो विकेट लिए। जबकि अन्य गेंदबाज जॉर्जिना डेंपसे के खाते में एक विकेट आया।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।